Bagli MP: बागली, देशभर में आगामी त्यौहारों को लेकर अच्छा खासा उत्साह का माहौल है, वही मुस्लिम समाज भी पवित्र माह रमजान में इबादत में लीन है।
Bagli में थाना प्रभारी अजय गुर्जर द्वारा अमन कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई
वही प्रशासनिक अधिकारी भी सभी त्योहार शांति पूर्व संपन्न कराए जाने को लेकर क्रियाशील हो गए हैं, देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुपालन में थाना परिसर Bagli में एसडीएम आनंद मालवीया, एवं एसडीओपी सृष्टि भार्गव, नायब तहसीलदार पीहू कुरील के दिशा निर्देश मैं थाना प्रभारी अजय गुर्जर द्वारा अमन कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित नागरिकों द्वारा पुलिस विभाग को त्योहार संबंधित जानकारी दी गई वहीं आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारी अजय गुर्जर द्वारा भी आम जनता के लिए उपस्थित नागरिक को दिए गए।
थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने कहा कि आवारा हुड़दंगी असामाजिक आपराधिक प्रवृत्ति वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयोजित अमन कमेटी की मीटिंग के दौरान, नगर बागली के वरिष्ठ अभिभाषक सूर्य प्रकाश गुप्ता, प्रवीण चौधरी, समाजसेवी राजेश बजाज, नन्नू सेंगर, पार्षद रजत बजाज, सुश्री श्यामा तोमर, कमल जायसवाल जहुर शाह , सोमेश उपाध्याय, इकबाल शाह, सहित नगर बागली के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नूर मोहम्मद शेख
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़े: Bhitarwar में CM कन्या विवाह योजना में हुआ फर्जीवाड़ा, मिलने वाली स्वीकृति राशि पर लगाई रोक