Haryana News: थानेसर हल्का के लोगों की सेवा सेवक बनकर दिन-रात करेंगे राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Haryana News: थानेसर हल्का के लोगों की सेवा सेवक बनकर दिन-रात करेंगे राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा
Thanesar Haryana: कुरुक्षेत्र हल्का थानेसर के लोगों की एक सेवक बनकर दिन-रात सेवा करेंगे और लोगों की सभी समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस हल्का के एक-एक व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे और इस कार्य में कोई कोताही नहीं मिलेगी।
Haryana News: थानेसर हल्का के लोगों की सेवा सेवक बनकर दिन-रात करेंगे राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा
यह Haryana के नवनियुक्त राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा ने अपने आवास पर बधाई देने वाले कार्यकर्ताओं को कहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की और उनके हाथों से मिठाई भी खाई। राज्यमंत्री का लोगों से कहना था कि अब चुनावों का दौर शुरु हो चुका है। इन चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी Haryana प्रदेश की सभी सीटों पर बहुत ज्यादा मार्जिन से जीत हासिल करेंगी। आज प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की कथनी और करनी पर विश्वास करता है। इन दोनों बड़े नेताओं के नेतृत्व में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा।
434048285 870724248401905 1528850632449725109 n e1711087135733

Bharat & Haryana में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ही लहर:श्री सुभाष सुधा

यह चुनाव विकास, पारदर्शी प्रणालियों और भ्रष्टाचार से प्रदेश को मुक्ति दिलाने तथा बिना पर्ची बिना खर्ची के रोजगार दिलाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है। इस देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की लहर है। इन लोकसभा चुनावों में फिर से भाजपा सरकार बनेंगी और श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। आज देश का प्रत्येक नागरिक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट करने के लिए तत्पर है।

Haryana राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं और नागरिकों को आश्वासन दिलवाते हुए कहा कि हल्का के सेवक के रूप में हमेशा कार्य करते रहेंगे और छोटे से छोटे कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान मिलेगा। यह उनकी तरफ से सुनिश्चित किया जाएगा।
वे लोगों के द्वार पर जाकर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। इस प्रदेश में लोगों के आशीर्वाद से तीसरी बार भाजपा सरकार बनेंगी। आज देश और Haryana में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है, चारों तरफ भाजपा पार्टी की पारदर्शी नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं के चर्चे है।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment