Public Court के प्रति किया जा रहा है जागरूक
कुरुक्षेत्र (अश्विनी वालिया) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरुक्षेत्र के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायधीश आराधना साहनी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरुक्षेत्र द्वारा 1 जून से जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों का उद्देश्य है लोगों में विशेष Public Court के प्रति जागरूकता लाना है।
इन शिविरों में डीएलएसए द्वारा सर्वोच्च न्यायालय भारत द्वारा 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित होने वाली विशेष Public Court के बारे में पंपलेट देकर जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीएलवी जोगिन्द्र सिंह द्वारा गांव पलवल में लोगों को जागरूक किया गया और उन्हें पंपलेट बांटे गए।
कुरुक्षेत्र (अश्विनी वालिया)
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़े: PM Visit to Kaziranga National Park: प्रधानमंत्री ने असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया