मौसमी बीमारियों से निपटने की तैयारियों का लिया जाजया
झुंझुनू।सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने मंगलवार को मण्डावा और हेतमसर स्वास्थ्य केंद्रों औचक निरीक्षण कर मौसमी बीमारियों से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि मौसमी बीमारियों की तैयारियों का जायजा लेने, मुख्यालय पर स्टाफ की मौजूदगी,राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति आदि की जांच के मकसद से मंगलवार को सुबह की पारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डावा का निरीक्षण कर स्टाफ की मीटिंग ली।जिसमें मौसमी बीमारियों से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया।मीटिंग में कोरोना वायरस से बजाव के बारे जानकारी दी गई।डॉ गुर्जर ने बताया कि मण्डावा पर्यटन नगरी है इसलिए यहां सतर्कता बरतने की सख्त जरूरत है। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करने के बाद सीएमएचओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेतमसर का निरीक्षण किया।दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर कोई कार्मिक अनुपस्थित नहीं मिला। उन्होंने बताया कि राजस्थान में कोरोना की दस्तक के बाद निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ के के शर्मा ने पूरे प्रदेश में मेडिकल और पैरामेडिकल स्टॉफ की छुट्टियों पर रोक लगा दी है।इसलिए किसी भी कर्मिक को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं है।सभी प्रकार की छुटियां निरस्त की जाती हैं।