Garmi अभी और सताएगी
इन दिनों नौतपा के चलते जनपद सहित क्षेत्र में आग बरस रही है, और मंगलवार की सुबह से ही सूर्य देव ने आसमान से आग बरसाना शुरू कर दिया था। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान 46℃और 13℃ दैनिक तापान्तर के साथ 33℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था। जिसके चलते लोग भीषण Garmi से लोग बेहाल रहे। सोमवार को भीषण Garmi में सवारियां लेकर जा रहे
राठ डिपो के संविदा चालक की सोमवार दोपहर बिहूंनी गांव के पास हालत बिगड़ गई जिसके चलते उसकी मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अगर मौजूदा मौसमी दशाओं की बात करें तो फिलहाल कुछ दिनों तक Garmi के ऐसे ही तेवर देखने को मिलने का अनुमान है। जिसके चलते मौसम विभाग ने लोगों को घरों में रहने की एडवाएजरी जारी की है।
वहीं गहरौली गांव में भी एक फकीर का शव घर में मिला ,जिससे लोग लू लगने से हुई मौत का अंदेशा जता रहे हैं। प्रतिदिन की भांति जालौन के माधवगढ़ निवासी कृष्ण गोपाल(39) बस में हमीरपुर से सवारियां लेकर राठ जा रहा था।तभी बिहनी नहर के पास गाड़ी का इंजन हीट होकर खराब हो गया। बस के परिचालक आदित्य सिंह ने बस की सवारियां दूसरी रोडवेज बस में बैठाकर राठ भेज दीं।
तभी चालक कृष्ण गोपाल ने परिचालक से बुखार होने की बात कही,इस पर परिचालक आदित्य दूसरी रोडवेज बस से दवा और मैकेनिक को लेने राठ निकल गया। इस बीच नहर के पास एक दुकान में चालक जा बैठा और पानी की बोतल लेकर अपना चेहरा एवं सिर धोने लगा। तभी अचानक गिरकर बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे उठाकर बेंच पर लिटा दिया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस उसे सीएचसी मुस्करा ले आई।
जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉ. मधुलिका ने चालक कृष्ण गोपाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मुस्करा सीएचसी में एआरएम राजेश सिंह और राठ डिपो के कर्मचारी पहुंच गए। जिसके बाद अधिकारियों ने चालक के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ताजा मौसमी दशाओं की बात करें तो अभी कुछ समय और लोगों को Garmi का सितम झेलना पड़ेगा जिसके चलते मौसम विभाग ने लोगों को घरों में ही रहने की एडवाएजरी जारी की है।
हमीरपुर, ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर
Visit Our Social Media Pages: –
इसे भी पढ़े: –Uttar Pradesh News: National Journalist Assembly ने पत्रकार पर हो रहे अत्याचार पर की कड़ी निंदा