Rape का आरोपी सीआईएसएफ जवान गया जेल

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

Rape पीड़िता को मिला न्याय

 

मेजा थाना क्षेत्र इए एक गाव की रहने वाली rape पीड़िता को न्याय मिल गया। इससे पीड़िता ने न्यायालय व अधिवक्ता के प्रति आभार जताया है। मेजा थाना क्षेत्र के एक गाव की रहने वाली युवती को करचना थाना क्षेत्र के चीटिया गाव निवासी रविशंकर यादव पुत्र सीआईएसएफ जवान से वर्षों पूर्व दोस्ती हुई। दोनो आपस मे बातचीत के दौरान एक दूसरे से प्यार कर बैठे। इसी बीच शादी का झांसा देकर जवान ने युवती से शारीरिक संबंध बना लिए।

rape

लेकिन जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो जवान ने इंकार करते हुए धमकाया। तब पीड़िता ने मेजा कोतवाली मे जवान के विरुद्ध केस दर्ज कराया। विवेचक गौरव यादव द्वारा चार्जशीट दाखिल की गई। इसके बाद मामला कोर्ट मे पहुंचा। इसी बीच एनबीडब्ल्यू होते ही आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। इसके अलवा पीड़िता सहित रिश्तेदारो को भी धमकाया। आरोपी ने कहा की केस वापस न लेने पर जान से मार दूंगा ।

इससे पीड़िता के परिजन भयभीत थे। वहीं मामले मे पीड़िता के अधिवक्ता आलोक तिवारी ने बताया की आरोपी मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश हो गया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। अधिवक्ता ने यह भी बताया की आरोपी जवान नौकरी भी छोड़ भागा था। उधर पीड़िता ने बताया की कुछ दिनों पूर्व उसे अज्ञात लोगो द्वारा केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी मिली थी।
                                                                                                                                     मांडा,प्रयागराज।,उमेश चंद्र पाटकर

Visit Our Social Media Pages: –

इसे भी पढ़े: –Uttar Pradesh News: National Journalist Assembly ने पत्रकार पर हो रहे अत्याचार पर की कड़ी निंदा

Share This Article
Leave a comment