पत्रकारों पर हो रहे हैं हमले को लेकर जैगम नकवी प्रदेश अध्यक्ष National Journalist Assembly ने की कड़ी निंदा
Uttar Pradesh: – पत्रकारों पर हो रहे हैं हमले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष National Journalist Assembly के जैगम नकवी फाउंडर चेयमैन National Journalist Assembly श्रवण कुमार पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल रहमान सफ्वी वरिष्ठ उपाध्यक्ष National Journalist Assembly नासिर अहमद खान प्रदेश सचिव सतीश बाजपेई प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा राय जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ल।
जिला उपाध्यक्ष रानी खान, जिला उपाध्यक्ष कुमारी ज्योति, जिला सचिव आरिफ अली शेख, भोपाल National Journalist Assembly कार्यकारणी उपाध्यक्ष रीना ठाकुर, नूर मोहम्मद शेख देवास ज़िला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष कानपुर डाक्टर नागेंद्र, जिला अध्यक्ष औरैया शान मोहम्मद, प्रदेश मंत्री इलाहाबाद मोहम्मद हरिश, मंडल अध्यक्ष वाराणसी संदीप दुबे ने कड़ी निंदा की है उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले पर शासन-प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहे हैं आये दिन मिडिया कर्मियों के ऊपर हमला किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के गांव कोल बंजर डीह गांव आज अखबार के पत्रकार। बसंत सिंह को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी बीते दिनों जौनपुर में निजी चैनल के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। भारत का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला पत्रकार भाईयों के ऊपर हमला होना एक दूर्भाग्यपूर्ण है केंद्र सरकार और राज्य सरकार को इस तरह से पत्रकारों के ऊपर हमला किया जा रहा है ऐसे स्तिथि में सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि किसी भी पत्रकार भाईयों के ऊपर ऐसे हमले ना हो।
उत्तर प्रदेश से नूर मोहम्मद शेख
Visit Our Social Media Pages: –