श्रद्धालुओं ने मां शीतला के धोक लगाकर मांगी मन्नत-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 19 at 10.24.18 AM 1

पुलिस प्रशासन की रही मेले पर पैनी नजर

झुंझुनू।उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती ग्राम बागोरा में सोमवार को शीतलाष्टमी के पावन पर्व पर मेला भरा।पूरे भारत में जहां लोगों में कोरोना वायरस का खौफ छाया हुआ है लेकिन शीतला माता के मेले में बिल्कुल भी दिखाई नहीं दिया।श्रद्धालुओं ने हजारों की तादाद में पहुंचकर शीतला माता के धोक लगाकर मन्नते मांगी।श्रद्धालुओं ने ठंडे पकवान का भोग लगाया।श्रद्धालुओं ने माता के भोग लगाने के बाद ठंडा भोजन किया। मेले पर कई सामाजिक संगठनों व भामाशाहों ने जगह-जगह जमकर लोगों की सेवा की।

WhatsApp Image 2020 03 19 at 10.24.18 AM स्वर्गीय भामाशाह बैजनाथ शाह के परिवार ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतला माता मंदिर के पास लोगों की जल सेवा की,वहीं अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अजीत सैनी गुडा के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को छाछ पिलाई गई।मेले में मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। मेले में पुलिस प्रशासन की भी व्यवस्था चाक-चौबंद रही।उदयपुरवाटी पुलिस थाने के सीआई भगवान सहाय मीणा दलबल सहित मेले की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे।असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर रही।बाहर से आए श्रद्धालुओं ने मेले में जमकर खरीदारी की।

Share This Article
Leave a Comment