अवैध शराब विक्रेता को पकड़ने में सफलता मिली-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 26 at 7.21.22 PM

गोभा(सिंगरौली)।।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश,अतरिक्त पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक के निगरानी में बैढ़न थाना प्रभारी अरुण कुमार पांडे द्वारा नशा के खिलाफ उठाए जा रहे सख्त कदम के तहत गोभा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र धुर्वे को दो अवैध शराब विक्रेता को पकड़ने में सफलता मिली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोभा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र धुर्वे को मिली मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी द्वारा ग्राम पिपराकुंद व बरहपान में रेड कार्यवाही में अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी शिवकुमार विश्वकर्मा पिता दीनदयाल विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष सा. पिपराकुंद के कब्जे से 24 पाव एवरेडी ब्रांड की अंग्रेजी शराब कुल कीमत 2400 रु से 600 रु जप्त किया गया है। वहीं एक अन्य सूचना के आधार पर आरोपी लालूराम वैश्य पिता राम करम वैश्य उम्र 50 वर्ष निवासी बरहपान से 26 पाव एवरेडी ब्रांड की अंग्रेजी शराब कुल कीमत 2600 रु जप्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 244/20 एवं 257/20 धारा 34(1 ) अबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र धुर्वे आर.435 संदीप सिंह, आर. 435 रिकेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share This Article
Leave a Comment