दीपक विश्वकर्मा
चिरमिरी क्षेत्र में चेत्र रामनवमी के उपलक्ष में जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जगराता कार्यक्रम की शुरुआत, मुख्य अतिथि मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल जिला कलेक्टर पी एस ध्रव और एससीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक नवजीत श्रीवास्तव ने, मां शेरावाली के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर जगराता भजन का शुरुआत किया. यह कार्यक्रम चिरमिरी दुर्गा पंडाल समिति अल्लू केसरवानी सनी पांडे व उनके साथी गण के द्वारा खराब कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चिरमिरी में नवरात्रि 4 दिन चिरमिरी के बड़ा बाजार के स्कूल ग्राउंड में मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर ने अपनी मधुर आवाज से माता रानी की गीत जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में देवी भजनों को सुनने के लिए हजारों की संख्या में महिला पुरुष जमा हुए थे,
चिरमिरी ग्राउंड में भजन गायिका शहनाज अख्तर के मंच पर पहुंचने के साथ, सर्वप्रथम जय श्रीराम के नारे लगाकर स्वागत किया गया. इस दौरान शहनाज अख्तर ने देवी भजनों का शानदार प्रस्तुति दी. भजनों को सुनने पर चिरमिरी की जनता झूम झूम कर भजनों के गीत पर अपने आप को नहीं रोक पाए. और माता के गीतों पर इस कदर जुड़ने लगे, जैसे कि एक विशाल सुर्खियां सामने आ गई हो, वही विधायक विनय जयसवाल भी अपने आप को नहीं रोक पाए, और शहनाज अख्तर के भक्ति गानों पर मगन होकर नाचने लगे, जो कहा जा सकता है की जिसके स्वर में माता रानी की कृपा हो, और माता रानी की उन भजनों पर पूरे ब्रह्मांड को न जा सकता है, यह दिखा दी शहनाज अख्तर ने जो इस कदर अपने शानदार भजनों को प्रस्तुति कर, चिरमिरी की छोटी से बड़ी बच्चे से बूढ़े तक साथ ही महिलाएं झूम झूम कर माता रानी के गीत पर नाचते नजर आए, हर भक्ति गीतों पर पूरी चिरमिरी महिला से पुरुष तक माता रानी के गीतों पर मगन होकर के झूम झूम कर नाचते नजर आए, शहनाज अख्तर ने इस कदर भजनों का प्रस्तुति दिया कि, आज पूरा चिरमिरी उनके गाने पर मगन होकर नाच उठी.