वार्डों में सभी लोग साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान…. सुरेश वर्मा
उदयपुरवाटी कस्बे में लोक डाउन को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा प्रत्येक वार्ड में सैनिटाइजर का छिड़काव लगातार जारी है l नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश वर्मा के अनुसार कस्बे के सभी लोगों को अपने-अपने वार्डों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है l अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका सफाई कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ शहर को साफ सुथरा करने में लगे हुए हैं l तथा सभी लोग अपने घरों में ही रहे। आमजन में डिस्टेंस बनाए रखें। केवल आवश्यक सेवाओं के लिए ही कुछ समय सुरक्षा से निकले। नगर पालिका एसआई विष्णु सरपटा व जमादार पुष्कर सारवान पूरे कस्बे में साफ सफाई का विशेष ध्यान रख रहे हैं l नगर पालिका फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा कस्बे के वार्ड में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है l