— मुजफ्फरपुर जिले के ही काँटी,नगर,क्षेत्र स्थित वीरेंद्र जी अध्यक्ष नगर पंचायत की ओर से खाद सामग्री का किया गया वितरण हुआ है के अध्यक्ष विरेंद्,कुमार ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से जिन गरीबों को भोजन की समस्या उत्पन्न होता है जो रोज कमाने आने वाले हैं जैसे खेला चालक टेंपू चालक रिक्शा चालक एवं मजदूर इन लोगों को चिन्हित कर हमारी कांटीनगर पंचायत लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस को पालन करते हुए राशन सामग्री जैसे चावल दाल आलू नमक बिस्किट और डिटोल साबुन वितरण किया जा रहा है यह कई दिनों तक चलेगा। वहीं वितरण में शामिल रहे नगर अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभी शामिल वार्ड पार्षद एव अन्य सदस्य।