Road Accident: इशुआपुर में एक दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार में दो लोगो की मौत

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Road Accident: इशुआपुर में एक दर्दनाक हादसा
Oplus_0

Road Accident :इसुआपुर थाना में NH 90 रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया इस दुर्घटना में ३ लोग चपेट में आये थे उसमे से दो सगे भाइयो की मौत हो गयी और एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए | पता चला है की मृतक इसुआपुर थाना के बंगरा गांव का निवासी था इशुआपुर में बीते गुरुवार की रात्रि 11 बजे के करीब अचीतपुर और लौवा के बीच सड़क पर एक स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर जिसमें दो लोगों की हुई मृत्यु और एक युवक गंभीर रूप से हुए घायल। वही इन तीनों लोगों की पहचान इशुआपुर के बंगरा गांव निवासी था

Road Accident का विवरण

बंगरा निवासी योगेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह और सूरज कुमार एक तिलक समारोह में गए थे वहा से वो तीन लोग देर रात मोटरसाइकिल से लौट रहे थे लौटते वक्त लौवा गांव के पास विपरीत दिशा छपरा से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित ने उनको टक्कर मर दी जिससे उन लोगो लो काफी चोट लगी स्कोपिओ ड्राइवर गाडी छोड़ कर भाग गए सुचना मिलने पर इसुआपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनो घायलों को इसुआपुर हॉस्पिटल ले गयी वह से उन्हें छपरा हॉस्पिटल रेफेर किया वहा इलाज के दौरान योगेंद्र सिंह & हरेंद्र सिंह मौत हो गयी वही जख्मी सूरज कुमार को पटना रेफेर किया गया

Road Accident में मौत की खबर सुनकर बंगरा गांव मातम पसरा

Road Accident: इशुआपुर में एक दर्दनाक हादसा

Road Accident में हुयी मौत के बाद बंगरा गांव में पसरा है मातमी सन्नाटा वही मृतक की पत्नी ललिता देवी और संजू देवी का रो रो के बुरा हाल| मृतक अनपे परिवार के साथ गाओं में रहते थे अहुर खेती बाड़ी का काम करके अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे | घटना के बाद अब परिवार का पालन पोषण कैसे होगा

 

 आंचलिक खबरें/ब्यूरो राकेश कुमार सिंह

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े : जन वितरण प्रणाली विक्रेता के प्रखंड अध्यक्ष की बेटी का हुआ अपहरण पुलिस कप्तान से अपनी बेटी की बरामदगी के लिए लगायी न्याय की गुहार

Share This Article
Leave a comment