तिनका के कराटे खिलाड़ियों से मिलने पहुचे हरदा जिले के SP महोदय-आंचलिक ख़बरें-अजय कुशवाहा

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 02 08 at 3.40.03 PM

तिनका के कराटे खिलाड़ियों से मिलने पहुचे हरदा जिले के SP महोदय

हरदा / कराटे में दनादन किक लगाने वाले मोहित उइके से मिलने पहुंचे हरदा पुलिस अधीक्षक SP महोदय कराटे मे टिमरनी नगर का नाम पूरी दुनिया मे रोशन करने बाले मोहित पिता किसन उइके के द्वारा पहले 2019 में 60 सेकेंड में 281 किक करके इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करवा करा पूरे भारत मे अपना नाम एवं नगर का नाम गौरवान्वित कर चुका है। और अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पाकिस्तान के खिलाड़ी अहमद अमीन बोड़ला 355 किक एवं अमरीका के खिलाड़ी राउल मेजा का 335 कराटे किक के रिकार्ड को तोड़ने के लिए मोहित के द्वारा 60 सेकेण्ड में 395 किक कर के यह रिकॉर्ड बोहत जल्दी अपने नाम कर लेंगे मोहित की इस सफलता को देख कर द्देश ओर विदेश से कई कराटे खिलाड़ी बधाइयां दे रहे है साथ ही मोहित के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे है मोहित के कराटे कोच रितेश तिवारी ने बताया कि रोजाना मोहित 3 घंटे से ज्यादा अभ्यास कर रहा है.WhatsApp Image 2021 02 08 at 3.40.02 PM
मोहित इस इस उपलब्धि पर मोहित का सम्मान करने के लिए हरदा जिले के sp मनीष अग्रवाल सर शाम 7 बजे रेन बसेरा पहुचे। साथ ही टिमरनी SDOP आर के गहलोद , टिमरनी थाना प्रभारी राजेश साहू , राष्ट्रपति एवार्ड से सम्मानित शिक्षक सतीश शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि सुनील दुबे आये.WhatsApp Image 2021 02 08 at 3.40.01 PMऔर उन्होंने तिनका सामाजिक संस्था को बधाई देते हुए खेल सामग्री देने का आश्वासन दिया
इस अवसर पर तिनका सामाजिक संस्था की सचिव मना मंडलेकर , मोना खरे, अनिल मल्हारे, राम वर्मा, विजय कॉजवे, रविन्द्र मल्हारे, जिग्यासा ओनकर रितेश ढोके, रितिक वर्मा, एवं भारी संख्या में कराटे खिलाड़ी एवं पत्रकार गण मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment