अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से नगर निगम द्वारा पॉलिथीन रखने वाले छोटे दुकानदारों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई है. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा है कि सरकार पहले पॉलिथीन का उत्पादन रोके क्योंकि जब पालथीन ही नहीं बनेगी तो उसका उपयोग कोई नहीं करेगा व्यापार मंडल के ठठेरी बाजार मंडल कार्यालय में जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में छोटे दुकानदारों के यहां नगर निगम द्वारा पॉलिथीन जप्त करना एवं समन शुल्क लेने का तरीका गलत है पॉलिथीन पर वहां रोक लगाई जाए जहां इसका उत्पादन किया जा रहा है उत्पादन कर रहे कंपनियों पर लगाम लगाए सरकार तब कार्रवाई व्यापारियों पर करें सरकार महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल ने कहा कि करो ना के कारण वैसे ही व्यापारियों की दशा खराब चल रही है अब सब्जी वाले ठेले वाले छोटे परचून की दुकान वाले दुकानों पर छापा मारकर उनसे शुल्क वसूल करना उचित नहीं है बैठक में तय हुआ कि व्यापार मंडल नगर निगम का घेराव करके नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा बैठक में मौजूद सुशांत केसरवानी बृजेश चौरसिया मनीष गुप्ता राजू कृष्ण श्रीवास्तव विजय मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे
पॉलिथीन का उत्पादन रोके सरकार करें व्यापारियों पर कार्रवाई-आँचलिक ख़बरें-राम कैलाश कनौजिया
