पिलानी। श्रीमती इंद्रमणि मंडेलिया शिक्षा निकेत महाविद्यालय पिलानी के प्रांगण में शनिवार को दो दिवसीय 1 राज सीटीआर एनसीसी बी सर्टिफ्किेट प्रतियोगिता का प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रात: 10 बजे शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कर्नल गणेश भट्ट, कर्नल एके बंसल, कर्नल अनुराग गंगवार एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अशोक कुमार उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने बताया कि 2 दिन चलने वाली इस परीक्षा में रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में चिड़ावा कॉलेज चिड़ावा, एमके साबू कॉलेज पिलानी, बिरला तकनीकी संस्थान पिलानी, बीकेबीआईईटी कॉलेज पिलानी, आईटीआई कॉलेज खेतड़ी, विनोदिनी कॉलेज खेतड़ी के लगभग 280 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कैलाश चंद सैनी ने बताया कि समस्त परेड इंस्ट्रक्टर एवं असिस्टेंट एनसीसी ऑफिसर्स के साथ 1 राज कंपनी व एनसीसी पिलानी का सहयोग सराहनीय रहा।
दो दिवसीय सीटीआर एनसीसी सर्टिफ्किेट प्रतियोगिता का शुभारंभ-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
