Swami Vivekananda की जयंती कार्यक्रम को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Swami Vivekananda
Swami Vivekananda

राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को Swami Vivekananda जयन्ती के उपलक्ष में महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया

झुंझुनू (संजय सोनी)। अलसीसर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को Swami Vivekananda जयन्ती के उपलक्ष में महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य विकास मील ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।

aanchalikkhabre.com National Youth Day1.jpg2

उन्होने बताया कि Swami Vivekananda के आदर्श वाक्य उठो जागों और तब तक नहीं रूकों जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जायें को जीवन में आदर्श मानकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। वर्तमान समय विज्ञान का समय है हमें इसको ध्यान में रखते हुए विषय का चयन करना है।

जिससे रोजगार की असीमित संभावनाएं समाहित रहती है। शिक्षा के साथ हमें Swami Vivekananda के आदर्शों पर चलते हुए नैतिकता का भी ध्यान रखना होगा। इस अवसर पर संकाय सदस्य अमित मुद्गल, डॉ पवन कुमार शर्मा, डॉ एकता, डॉ संगीता, डॉ गायत्री जाजोरिया एवं स्वाति उपस्थित रहे।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Career Day पर Faculty experts ने विद्यार्थियों को दी जानकारी

Share This Article
Leave a comment