Career Day पर Faculty experts ने विद्यार्थियों को दी जानकारी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Career Day पर विद्यार्थियों को दी जानकारी
Career Day पर विद्यार्थियों को दी जानकारी

Faculty experts ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बाद अपने Career को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग कोर्स को चुनने के बारे में जानकारी दी

झुंझुनू । स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखल में Career मेले का आयोजन किया गया। प्रभारी प्रितिका व सुनील झाझडिय़ा ने बताया कि इस मेले में सभी संकायों के एक्सपर्ट को बुलाया गया। उन्होंने स्कूली बच्चों को कक्षा 10वीं और 12वीं के बाद अपने Career को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग कोर्स को चुनने के बारे में जानकारी दी।

स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर Career Day का आयोजन
स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर Career Day का आयोजन

प्रधानाचार्य सुरेंद्र पारीक ने बताया कि अमूमन स्कूली बच्चों को इस बात का ज्ञान नहीं होता हैं कि दसवीं के बाद कौनसा विषय चुने ताकि वे आगे जाकर अपने कॅरियर को अच्छा बना सकें। ऐसे में स्कूली बच्चों को अलग-अलग क्षेत्रों में जाने के साथ ही अलग-अलग विषयों की जानकारी देने के लिए स्कूल में करियर मेले का आयोजन किया गया।

बच्चों के सर्वांगिण विकास विषय पर शिक्षाविद् जगदीश सिंह शेखावत ने अपने अनुभवों की वहीं 12 वीं के बाद बैंकिंग के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पंकज खेदड़ ने जानकारी दी।

संचालन अध्यापक सुनील कुमार ने किया

अध्यापक संजय मीणा ने युवा भारत के भविष्य पर वार्ता पेश की वहीं बच्चों को अगर कृषि क्षेत्र में अपना Career बनाना है तो वे कौनसे कोर्स चुने जिसके माध्यम से वे कृषि क्षेत्र में जॉब कर सकें यह जानकारी उदयेता चौधरी ने दी। चिकित्सा क्षेत्र में Career से सबंधित जानकारी रणवीर कुलहरी ने साझा की वहीं अन्य क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के बारे में देवकरण खेदड़ ने जानकारी दी। संचालन अध्यापक सुनील कुमार ने किया।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – JJT University के तीन खिलाड़ी ताइक्वांडो प्रोफेशनल लीग में चयनित

Share This Article
Leave a comment