District Collector चिन्मयी गोपाल के निर्देशों पर विभागीय अधिकारियों ने अधीनस्थ कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी
झुंझुनू । District Collector चिन्मयी गोपाल के निर्देशों पर जिले में विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने शनिवार को अवकाश का दिन होने के बाद भी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी।

अतिरिक्त District Collector चंदन दुबे ने नवलगढ़ में राजकीय अस्पताल और नगर परिषद द्वारा संचालित श्रीअन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। एडीएम दुबे ने अस्पताल में जहां साफ सफाई बेहतर करने और चिकित्सकों का ड्यूटी चार्ट आमजन के लिए चस्पा करने के निर्देश दिए। वहीं श्रीअन्नपूर्णा रसोई में भोजन की गुणवत्ता में और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ रामेश्वर सिंह ने शनिवार को पशुचिकित्सालय धमोरा, भोडक़ी व गुढ़ागौडज़ी के प्रथम श्रेणी के पशुचिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। यहां टीकाकरण के लिए गए हुए कार्मिकों के अलावा सभी कार्यालय में उपस्थित मिले। डॉ रामेश्वर सिंह ने कार्मिकों और चिकित्सकों को एफएमडी टीकाकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंनें आमजन से भी अपने 3 माह से अधिक उम्र के गौवंश व भैंसवश का एफएमडी टीकाकरण करवाने की अपील की है ताकि पशुधन को असामयिक मृत्यु से बचाया जा सके।
District Collector चिन्मयी गोपाल ने शनिवार को दो सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

District Collector चिन्मयी गोपाल ने शनिवार को दो सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर पहले बगड़ पहुंची जहां पर सीएचसी की अच्छी व्यवस्थाएं देखने को मिली। अस्पताल निरीक्षण के बाद प्रभारी डॉ जुगलाल बुडानिया को सीएचसी के एमआरएस में जमा 53 लाख रुपए की राशि को खर्च करने के लिए प्लान आगामी 15 दिन में तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने इस्लामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जहां पर प्रभारी डॉ कुलदीप छाबा से जानकारी ली। जहां पर भी सभी व्यवस्था माकूल मिली।
प्रभारी के निवेदन पर कलेक्टर ने आंखो की जांच संबधित उपकरण उपल्ब्ध करवाने का आश्वासन दिया। District Collector ने इस्लामपुर अस्पताल में लैब स्थापित करने के लिए भामाशाहों का सहयोग लेने की बात कही वही बगड़ में एक महिला द्वारा महिला चिकित्सक की सेवाएं नियमित नहीं होने की शिकायत की जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को महिला चिकित्सक की नियुक्ति करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने दोनों जगह अनुपस्थित एक-एक कार्मिकों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी सीएमएचओ को दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, कलेक्ट्रेट के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राकेश पूनिया, विपिन चौधरी, डीपीसी संजीव महला भी मौजूद रहे।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Rajasthani Shishu Mandir स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया