Gas Cylinder उपयोग की रोकथाम को लेकर आपूर्ति नियंत्रक विभाग छापेमारी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Domestic Gas Cylinder seized for commercial use

व्यावसायिक उपयोग करते हुए घरेलू Gas Cylinder किए जप्त

भितरवार। सोमवार को खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विभाग द्वारा आधा दर्जन होटल और मुमोज ठेलों पर घरेलू Gas Cylinder की उपयोग की रोकथाम को लेकर छापा मार कार्यवाही की तो प्रशासन की टीम को 10 सिलेंडर मिले जिन्हें जप्त करने की कार्यवाही की गई है।
Domestic Gas Cylinder seized for commercial use
होशंगाबाद में हुई आतिशबाजी के हादसे के बाद ग्वालियर का जिला प्रशासन भी अब आतिशबाजी हो या Gas Cylinder  इनको लेकर पूरी तरह से संवेदनशील नजर आ रहा है जिसको लेकर ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में पूरे जिले भर में घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के चलते सोमवार को भितरवार SDM देवकीनंदन सिंह के मार्गदर्शन में खाद्य आपूर्ति नियंत्रक निरीक्षक दीपाली सिंह के द्वारा नगर की होटल संचालकों और हाथ ठेला और गुमटी पर कारोबार कर घरेलू Gas Cylinder का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
इस दौरान बालाजी मोमोज, जय भोलेनाथ मिष्ठान भंडार, जय मां शीतला मोमोज, पप्पू होटल, जय शीतला मोमोज आदि के यहां छापा मारा तो वहां घरेलू Gas Cylinder का व्यवसायिक उपयोग होता हुआ मिला जिस पर प्रशासन की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 10 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त करने की कार्रवाई की गई है।
Domestic Gas Cylinder seized for commercial use
जैसे ही खाते आपूर्ति नियंत्रक निरीक्षक द्वारा नगर में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करने से रोकने को लेकर चलाए गए अभियान को लेकर जैसे ही छापा मारा वैसे ही घरेलू Gas Cylinder का व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर उपयोग करने वाले मिष्ठान भंडार होटल संचालक और अन्य प्रकार के कारोबारी में हड़कंप मच गया और उन्होंने अपने आसपास कार्रवाई होते हुए देखी तो उन्होंने अपने प्रतिष्ठानों पर रखें गैस सिलेंडरों को प्रशासन की पहुंचने से पहले ही अपने प्रतिष्ठानों से हटा दिया जिससे नगर के दो दर्जन से अधिक घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग व्यावसायिक रूप में करने वाले कारोबारी कार्रवाई से बच गए और इस दौरान दुकानदारों में भी हड़कंप मचा रहा ।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment