Deputy CMHO ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का किया निरीक्षण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
Deputy CMHO ने यात्रा शिविरों का किया निरीक्षण
Deputy CMHO ने यात्रा शिविरों का किया निरीक्षण

Deputy CMHO डॉ भंवरलाल सर्वा ने मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया

झुंझुनूं। Deputy CMHO डॉ भंवरलाल सर्वा ने मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। डॉ सर्वा ने उदयपुर वाटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भोड़की और भोड़की बास में आयोजित शिविर में पहुंच कर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया।

शिविर में आयुष्मान कार्ड बनवाने, 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगो की गैर संचारी रोग बीपी सुगर की जांच करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि दोनों शिविरों में 100 से अधिक मरीजों की हेल्थ कार्ड की केवाईसी की गई।

Deputy CMHO ने बताया कि शिविर को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने, बीपी सुगर जंचवाने सहित भारत सरकार की योजनाओं के लाभ के लिए शिविरों में आ रहे हैं।

चंद्रकांत बंका, झुंझुनूं 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Kanchan Garsa बनी मिस बरासिया

Share This Article
Leave a comment