बरेली बसपा के जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड 49 से नगीना बेगम ने भरा पर्चा तो वार्ड 53 से शबाना बी ने पर्चा भरा
बरेली बसपा की जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की सूची ने कई सियासी चालो को पलट दिया है. पार्टी हाईकमान ने कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाने को प्राथमिकता दी है।
पार्टी हाईकमान ने जिला पंचायत सदस्य पद के वार्ड 49 से नगीना बेगम और वार्ड 53 से शबाना बी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. नगीना बेगम ने कार्यकर्ताओं के साथ पर्चा भरा उसके बाद तौफीक प्रधान ने दोनों प्रत्याशीयो के साथ दरगाह मल्लपुर पदारथपुर बेरा एवं अपने पैतृक मकान नगरीया कला दरगाह शरीफ पर चादर पेश की और देश मे अमन चैन की दुआ मांगी. नगीना बेगम ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया और चुनाव में जिताने की अपील की. वही बसपा नेता तौफिक प्रधान ने बताया कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया जिसे वो अपनी ईमानदारी और मेहनत से बरकरार रखते हुए अच्छे वोटों से अपने प्रतियाशीयो को जीत दिलवाएंगे.