पिलानी। अपने थोड़े ही समय में पिलानी पब्लिक स्कूल पिलानी को आर्मी चीफ द्वारा आर्मी टैंक टी-55 मिलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। विद्यालय के उपनिदेशक हेमचंद्र पांडे ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान में बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के अलावा पिलानी पब्लिक स्कूल पिलानी ही एकमात्र स्कूल है जिसे रक्षा मंत्रालय द्वारा यह सम्मान मिला है। विगत चार वर्षो से टैंक लाने का यह अथक प्रयास प्रबंध समिति के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा था। पांडे ने बताया की केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, जनरल रावत, जनरल मुकुंद नरवणे के आशीर्वाद से एवं झुंझुनू जिले की निष्ठा व सेना के प्रति सम्मान को देखते हुए उन्होंने झुंझुनू जिले व पिलानी पब्लिक स्कूल पिलानी को यह सौगात दी।
पाक को धूल चटाने वाला सूरवीर टी-55 टैंक पुणे से 7 अप्रैल को रवाना हुआ है जो 12 अप्रैल को विद्यालय प्रागण में पहुंचेगा। टैंक के पिलानी पहुंचने पर सैनिकों एवं पुलिस टीम द्वारा टैंक का स्वागत किया जायेगा। वर्तमान में यह दुनिया में 70 से अधिक देशों की सेना में शामिल रहा है।