बैठक का आयोजन
सूरजगढ़। काजड़ा के कैंब्रिज पब्लिक स्कूल प्रांगण में शनिवार को निजी शिक्षण संघ ब्लॉक सूरजगढ़ के बैनर तले निजी स्कूल संचालकों ने बैठक का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष निजी शिक्षण संघ सुरेन्द्र अहलावत ने कहा कि कोरोना काल में निजी स्कूलों के संचालन में बहुत सारी कठिनाइयां आ रही हैं। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने कोरोना काल में परेशान लोगों को सुविधा देने का प्रयास किया लेकिन दुख की बात है की निजी स्कूलों के प्रति दोनों सरकारों का व्यवहार सौतेला रहा है। बहुत मुश्किल से स्कूलों का संचालन हो पा रहा है। वर्तमान समय में प्रशासन बेवजह संस्थाओं को परेशान कर रहा है। संस्थाओं को बंद करने के नाम के बजाय सीज करने का नाम प्रयोग में लाया जा रहा है, जो बर्दाश्त योग्य नहीं है। आगामी सत्र के लिए रणनीति तैयार की गई व निजी स्कूलों का एक कैलेंडर हो इस हेतु ब्लॉक सचिव मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई तथा कैलेंडर तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र जांगिड़ व संरक्षक देवेंद्र ठोलिया ने कहा कि स्कूलों के द्वारा बिना स्थानांतरण पत्र लिए बच्चे को प्रवेश देना या शपथ पत्र के आधार पर प्रवेश देना नियम विरुद्ध है। जिसकी शिकायत कर जांच करवानी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमेश चंद्र शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि इस मुश्किल समय में हम सबको संगठित होकर स्कूलों का संचालन करना चाहिए।