Wall Writing Campaign के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया ने दीवार पर कमल का फूल बनाकर स्लोगन एक बार, फिर से मोदी सरकार लिखा
झुंझुनू । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर शुरू दीवार लेखन अभियान के तहत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं Wall Writing Campaign के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया ने दीवार पर कमल का फूल बनाकर स्लोगन एक बार, फिर से मोदी सरकार लिखा। ढूकिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कार्यकर्ताओं में खूब जोश संचार किया गया है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मतदाताओं से संवाद के कार्यक्रम होने हैं। इन आगामी कार्यक्रमों की दिशा में Wall Writing Campaign बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है एवं विधायक, सभी पंचायत व निकाय प्रतिनिधियों को इसमें पूरी जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभानी होगी, जहां भी स्पेस दिखे वहां कमल का फूल बनाकर स्लोगन एक बार फिर से मोदी सरकार लिखे जाने चाहिए। प्रयास हो कि कोई भी स्पेस स्लोगन से खाली न रहे।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Former Soldiers की मांगों को लेकर डिप्टी सीएम बैरवा को सौंपा ज्ञापन