Viksit Bharat Sankalp Yatra के शिविर का अधिक से अधिक लाभ लें लोग : ढूकिया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Viksit Bharat Sankalp Yatra के शिविर का अधिक से अधिक लाभ लें
Viksit Bharat Sankalp Yatra के शिविर का अधिक से अधिक लाभ लें

Viksit Bharat Sankalp Yatra के शिविर के दौरान जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया ने योजनाओं के लाभ लेने हेतु प्रेरित किया

झुंझुनू । बुधवार को Viksit Bharat Sankalp Yatra के दौरान ग्राम पंचायत भोजासर में मुख्य अतिथि केन्द्रीय नोडल अधिकारी मीनाक्षी वर्मा व विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया एवं अध्यक्षता सरपंच ओमप्रकाश मील के द्वारा की गई। ढूकिया द्वारा लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं के लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।

Viksit Bharat Sankalp Yatra के दौरान केन्द्रीय नोडल अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने कैंप स्थल का अवलोकन किया व लाभार्थियों से संवाद किया गया। जिला उपाध्यक्ष सुशीला सीगड़ा ने लोगों को Viksit Bharat Sankalp Yatra में पहुंचकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित होने का आह्वान किया।

15 scaled e1706158851759

शिविर में भारत सरकार की आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि प्रमुख योजनाओं का लाभार्थी को दिलवाया गया।

इस अवसर पर जवाहर चौधरी सीईओ नगर परिषद झुंझुनू, प्रकाश चंदेलिया उपखंड अधिकारी मंडावा, जगदीप झाझडिय़ा सीबीईओ मंडावा, बलबीर सिंह ढ़ाका बीडीओ पंचायत समिति मंडावा, संतराम मंगवा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहादुरवास व राजेश कुमार जानूं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति मंडावा मौजूद रहे।

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – JJT University उत्तर-पश्चिम जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट की मेजबानी करेगी

Share This Article
Leave a comment