श्री JJT University उत्तर-पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
श्री JJT University के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला करेंगे शुभारम्भ
श्री JJT University के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला करेंगे शुभारम्भ

मेजबान श्री JJT University में प्रतियोगिता का शुभारंभ मेजबान यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला करेंगे

झुंझुनूं।  श्री JJT University स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में सोमवार से उत्तर-पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज होगा, जिसमें राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा की 58 यूनिवर्सिटी की टीमें भिड़ेंगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ मेजबान यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला करेंगे।

आज यहां जानकारी देते हुए श्री JJT University खेल बोर्ड सचिव डॉ अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के निर्देश पर श्री JJT University उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग की मेजबानी करने जा रही है।

IMG 20240128 WA0024 1 e1706531648968

29 जनवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा की 58 युनिवर्सिटी की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला पूल ए के पहले मुकाबले में माधव यूनिवर्सिटी पिंडवाड़ा और लार्ड्स यूनिवर्सिटी चिकानी, अलवर के बीच टॉस करवाएंगे। उन्होंने बताया कि 4 पूल में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा की 58 यूनिवर्सिटी की टीमें नॉक आउट मुकाबले खेलेंगी।

यह मुकाबले मेजबान श्री JJT University के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, थार क्रिकेट अकादमी, सेठ मोतीलाल पीजी कालेज स्टेडियम झुंझुनू, मोरारका स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स नवलगढ, सेठ जीबी पोद्दार कालेज पैवेलियन नवलगढ, एसबीएस क्रिकेट अकादमी सीकर व विक्टर क्रिकेट अकादमी सीकर पर करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

चंद्रकांत बंका, झुंझुनूं
See Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment