Former Soldiers की मांगों को लेकर डिप्टी सीएम बैरवा को सौंपा ज्ञापन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Former Soldiers की मांगों को लेकर डिप्टी सीएम बैरवा को सौंपा ज्ञापन
Former Soldiers की मांगों को लेकर डिप्टी सीएम बैरवा को सौंपा ज्ञापन

Former Soldiers की मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा से मुलाकात कर 5 सूत्रीय मांग का ज्ञापन दिया

झुंझुनू । Former Soldiers की मांगों को लेकर राजस्थान गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजवीर चनाना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा से मुलाकात कर 5 सूत्रीय मांग का ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि गौरव सेनानी शिक्षकों का पदस्थापन उनके गृह जिले में किया जाए क्योंकि वे 15 से 20 वर्षों तक घर से दूर रहकर सेवा में दुर्गम स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं अब उन्हें अपने गृह क्षेत्र में स्थानांतरण करने की मांग की।

Former Soldiers को जातियों में विभाजन नहीं कर पूर्व की तरह ही आरक्षण की व्यवस्था लागू की जाए। पूर्ववर्ती सरकार ने सैनिकों के आरक्षण को कैटेगरी में विभाजित कर सैनिकों के साथ अन्याय किया है। दोहरी आरक्षण व्यवस्था को पूर्व की भांति ही लागू किया जाए जिससे कोई भी सैनिक अपनी योग्यता के आधार पर आगे बढ़ सके।

2 4 e1706526465802

वर्तमान व्यवस्था में एक बार आरक्षण प्राप्त करने के बाद Former Soldiers अपनी आरक्षण की स्थिति को खो देता है जो सही नहीं है। भाजपा सरकार ने 16 अगस्त 2016 को एक सर्कुलर जारी कर इसे खत्म कर दिया था। सरकार इस पर भी पुनर्विचार कर सभी वर्गों की तरह योग्यता पर के आधार पर सीधी भारतीयों में Former Soldiers कोटे का आरक्षण दिया जाए। शिक्षा विभाग में पिछले 4 सालों से बकाया डीपीसी को जल्द करवा कर स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा किया जाये।

उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने संघ की जायज मांग को स्वीकार करते हुए जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र लाम्बा, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास डुडी, झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार मेजर धर्मपाल भाम्बू, गुढ़ा ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन सीताराम धींवा, उपाध्यक्ष विजेंद्र मांजू, कोषाध्यक्ष रमेश डांगी आदि मौजूद रहे।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Cleanliness Campaign से प्रेरित होकर अंकिता का दुनिया की सबसे बड़ी झाड़ू बनाने का संकल्प

Share This Article
Leave a comment