Chitrakoot Dham के विकास को UP की योगी सरकार सतत्, सबल प्रयास से विकास करा रही

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
15 Min Read
UP सरकार द्वारा Chitrakoot Dham में विभिन्न स्थलों के सौन्दर्यीकरण
UP सरकार द्वारा Chitrakoot Dham में विभिन्न स्थलों के सौन्दर्यीकरण

UP सरकार द्वारा Chitrakoot Dham में विभिन्न स्थलों के सौन्दर्यीकरण एवं विकास हेतु विभिन्न प्रथम योजनायें शासन को प्रेषित की गयी

चित्रकूट। जिलाधिकारी / मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश श्री Chitrakoot Dham तीर्थ विकास परिषद अभिषेक आनन्द के निर्देश पर अपर उप जिलाधिकारी / विशेष कार्याधिकारी उत्तर प्रदेश श्री Chitrakoot Dham तीर्थ विकास परिषद पंकज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय संस्कृति के आराध्य देव भगवान श्रीराम की तपोस्थली जनपद Chitrakoot Dham की समस्त प्रकार की सांस्कृतिक, स्थापत्य सम्बन्धी विरासत की सौंदर्यपरक गुणवत्ता को परिरक्षित करने, विकसित करने तथा अनुरक्षित करने की योजना तैयार करने और क्षेत्र में एकीकृत पर्यटन विकास तथा विरासत संरक्षण करने सुनियोजित रूप से विकास किये जाने के लिए उ०प्र० शासन की अधिसूचना संख्या 794/79-वी-1-21-1-क-23-21 लखनऊ दिनांक 24 अगस्त, 2021 के द्वारा उ०प्र० श्री चित्रकूटधाम तीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया है।

Contents
UP सरकार द्वारा Chitrakoot Dham में विभिन्न स्थलों के सौन्दर्यीकरण एवं विकास हेतु विभिन्न प्रथम योजनायें शासन को प्रेषित की गयी19.37 लाख की लागत से सूरजकुण्ड स्थल का पर्यटन विकास कार्य में टायलेट ब्लाक, इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य पूर्ण, गेट का स्टैक्चर कार्य 88 प्रतिशत पूर्ण हो गया हैजनपद Chitrakoot Dham के राजापुर में समोगर माता मन्दिर का पर्यटन विकास कार्य में टायलेट ब्लाक, मन्दिर का रेनोवेशन एवं मरम्मत कार्य प्रक्रियाधीन है58.60 लाख की लागत से रामघाट में आरती स्थल का विकास कार्य, वाह्य विद्युतीकरण का विकास कार्य किया जायेगापर्यटन क्षेत्र चित्रकूट में उपरोक्त कार्य सम्पादित हो जाने से तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों का आकर्षण एवं भव्यता बढ़ेगी
UP सरकार द्वारा Chitrakoot Dham में विभिन्न स्थलों के सौन्दर्यीकरण
UP सरकार द्वारा Chitrakoot Dham में विभिन्न स्थलों के सौन्दर्यीकरण

मा० मुख्यमंत्री जी उ०प्र० सरकार की अध्यक्षता में गठित परिषद द्वारा सितम्बर 2022 में प्रथम बार आंवटित किये गये बजट के अन्तर्गत Chitrakoot Dham जनपद में विभिन्न स्थलों के सौन्दर्यीकरण एवं विकास हेतु विभिन्न प्रथम योजनायें शासन को प्रेषित की गयी है। जिसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में ₹130.47 लाख रूपये की लागत से जनपद चित्रकूट के तहसील राजापुर विकास खण्ड पहाड़ी में स्थित तुलसी स्मारक का पर्यटन विकास कार्य के अंतर्गत बोरिंग, कैन्टीन एवं टायलेट ब्लाक मूर्ति के पैडेस्टल का कार्य, हर्टिकल्चर एवं बाउन्ड्रीवाल गोपलाई लाइट, आर०सी०सी० बेंच, म्यूरल वाल, सोलर लाइट कार्य, स्ट्रीट लाइट हेतु एम०एस० टयूलर बोर्ड, साइन बोर्ड आदि लगाने के समस्त कार्य पूर्ण हो गये है।

हस्तान्तरण की कार्यवाही चल रही है। वित्तीय वर्ष – 2022-23 में ₹73.62 लाख की लागत से जनपद Chitrakoot Dham में पर्यटन विकास कार्य के अंतर्गत टायलेट ब्लाक, ड्रिंकिग वाटर, म्यूरलवाल, रेस्टिंग एरिया का कार्य एवं टायलेट ब्लाक की दीवारों पर रेड स्टोन लगाने व म्यूरलवाल का कार्य पूर्ण हो गया है। ₹ 164.70 लाख की लागत से जनपद चित्रकूट स्थित पर्यटन संग्रहालय भवन में तीर्थ विकास परिषद का अस्थायी कार्यालय की स्थापना कार्य। बोरिंग व ब्रिक कोबा, वाल सीलिंग, फ्लोरवाल, टाइल्स, बाउन्ड्रीवाल गेट/साइड डेपलेपमेन्ट आदि का कार्य पूर्ण हो गया है।

401.97 लाख की लागत से कामदगिरि मार्ग का पर्यटन विकास कार्य के अंतर्गत 02 गेटों का निर्माण कार्य, कोबन स्टोन एवं म्यूरलवाल का कार्य, कार्य प्रगति पर 91 प्रतिशत पूरा हो गया है। ₹ 420.75 लाख की लागत से पर्यटन चैराहे से रामघाट एवं शिवरामपुर तिराहा तक पथ प्रकाश, परिक्रमा मार्ग में 63 के०वी०ए० जनरेटर की स्थापना,इलेक्ट्रिक पोल स्थापना का कार्य 86 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। जनरेटर की आपूर्ति के लिए कार्यवाही की जा रही है।

189.52 लाख की लागत से रामघाट के पास पर्यटन चैराहे का विकास एवं प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य में चैराहे के फाउन्डशन का कार्य पूर्ण, ग्लास, मोजेक, टाइल्स लगाने एवं निर्मोही अखाडा के गेट के टाप बीम का कार्य, फूड प्लाजा गेट के पाइलिग, कालम ढलाई का कार्य एवं म्यूरलवाल का कार्य 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है।

19.37 लाख की लागत से सूरजकुण्ड स्थल का पर्यटन विकास कार्य में टायलेट ब्लाक, इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य पूर्ण, गेट का स्टैक्चर कार्य 88 प्रतिशत पूर्ण हो गया है

aanchalikkhabre.com सूरजकुण्ड स्थल e1706523724282

19.37 लाख की लागत से सूरजकुण्ड स्थल का पर्यटन विकास कार्य में टायलेट ब्लाक, इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य पूर्ण, गेट का स्टैक्चर कार्य 88 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि ₹104.84 लाख की लागत से जनपद Chitrakoot Dham में कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर स्थित कुण्ड के सौन्दर्यीकरण का कार्य। कुण्ड का सौन्दर्यीकरण, बोरिंग का कार्य, टायलेट एवं रेस्टिग सेन्टर हेतु भूमि पर मिट्टी डालने/लेवलिंग का कार्य 43 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। ₹ 61.07 लाख कमी लागत से भरतकूप मन्दिर का फसाड ट्रीटमेन्ट का पर्यटन विकास कार्य में अनलफिटमेन्ट ऑफ इट्रेन्स गेट, भवन का रेनोवेशन कार्य, स्तम्भ का विकास कार्य, टूरिस्ट फैसिल्टी, वाह्य विद्युतीकरण कार्य में निविदा की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी हैं सामग्री की आपूर्ति जारी है।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में ₹ 25.73 लाख की लागत से जनपद चित्रकूट में बाल्मीकि आश्रम में बाल्मीकि जी की 12.5 फीट मूर्ति हेतु पैडेस्टल निर्माण कार्य। मूर्ति पैडस्टल कार्य प्रगति पर स्टोन क्लाइडिंग एवं वाह्य विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है। ₹1138.93 लाख की लागत से जनपद Chitrakoot Dham के गणेशबाग स्थित श्री रामवाटिका इको पार्क का पर्यटन विकास कार्य के अंतर्गत डिस्मैटलिंग वर्क, वाउन्डीवाल ड्रेन, हार्डस्केप वर्क, रेड स्टोन पाथवे, कोबल स्टोन पाथवे इत्यादि।

इसके अलावा मार्वल रेड स्टोन पाथवे, ग्रेनाइट स्टोन फ्लोरिंग, रबर फ्लोरिंग, टूरिस्ट फैसिलिटी साइनेज, मेटल म्यूरल, एब्सट्रेक्ट/पेरामैट्रिक्स म्यूरल ऑन रेड स्टोन पैडेस्टल, चैनल एलॉग पाथवे म्यूरलवाल, वाहृय वाटर सप्लाई, ऐरीगेशन लाइन, स्पाइरल स्लाइड-प्लेट एरिया, रोरल स्लाइड, एफ०आर०पी० लैडर, सी०सा०. स्वीइंग, कैफेटेरिया एवं टायलेट, गार्डरूम, लैण्ड स्केपिग आटिकल्चर, साउण्ड सिस्टम वाह्य विद्युतीकरण आदि कार्य का निविदा प्रक्रिया पूरी हो गयी है। कार्य प्रक्रियाधीन में है।

जनपद Chitrakoot Dham के राजापुर में समोगर माता मन्दिर का पर्यटन विकास कार्य में टायलेट ब्लाक, मन्दिर का रेनोवेशन एवं मरम्मत कार्य प्रक्रियाधीन है

aanchalikkhabre.com Chitrakoot Dham.jpg1

21.58 लाख की लागत से जनपद Chitrakoot Dham के राजापुर में समोगर माता मन्दिर का पर्यटन विकास कार्य में टायलेट ब्लाक, मन्दिर का रेनोवेशन एवं मरम्मत कार्य प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि ₹1120.79 लाख की लागत से महर्षि बाल्मीकि आश्रम लालापुर के निकट पर्यटक सुविधा केन्द्र की स्थापना कार्य किया जायेगा। जिसमें टूरिस्ट फैसिलिटी सेन्टर, सी०सी० रोड पार्किग, ट्रिमिक्स, फ्लोरिंग सहित, सेन्ड स्टोन पाथवे, ग्रेनाइट कोबल पाथवे, छतरी का विकास कार्य फाउन्टेन कार्य, तालाब निर्माण, अन्डर ग्राउन्ड सम्प, मिट्टी भराई कार्य, वाहृय विद्युतीकरण आदि कार्य किया जायेगा।

जिसकी निविदा की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है कार्य प्रक्रियाधीन में है। ₹ 2089 लाख की लागत से तुलसीदास जी की जन्मस्थली राजापुर का समग्र पर्यटन विकास कार्य के अंतर्गत लाइब्रेरी ब्लाक, डाटमेट्री एवं पब्लिक एमिनिटी ब्लाक, पब्लिक सेनिटेशन ब्लाक, मल्टीपरपज हाल, कन्ट्रोल रूम, स्मारक भवन का रेनोवेशन, विद्युतीकरण सी०सी०टी०वी० कैमरा आदि, वाह्य आन्तरिक सीविरेज कार्य, फायर फाइटिंग की स्थापना, म्यूजेन इटींरियर, लैण्ड स्केपिंग आदि कार्य कराये जायेंगे। जिसकी निविदा की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है कार्य प्रक्रियाधीन में है। ₹243.60 लाख की लागत से रामघाट स्थल का बाहरी विद्युतीकरण कार्य किया जायेगा।

जिसकी निविदा की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है कार्य प्रक्रियाधीन में है। ₹126.95 लाख की लागत से जनपद चित्रकूट स्थित ऋषियन आश्रम का पर्यटन विकास कार्य के अंतर्गत यात्री निवास, टायलट ब्लाक, इंट्रेन्स गेट, घाट निर्माण, इन्टरलॉकिंग वर्क, हर्टीकल्वर वर्क, स्ट्रीट एवं पोलार्ड लाइट, आर०सी०सी० बेच आदि का कार्य किया जायेगा। जिसकी निविदा की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है कार्य प्रक्रियाधीन में है। उन्होंने बताया कि जनपद चित्रकूट स्थित दशरथ घाट का पर्यटन विकास कार्य के अंतर्गत यात्री निवास, टायलेट ब्लाक, इंट्रेन्स गेट, घाट निर्माण, इन्टरलॉकिंग वर्क, हर्टीकल्चर वर्क, स्ट्रीट एव पोलार्ड लाइट, आर०सी०सी० बेंच आदि का कार्य किया जायेगा।

58.60 लाख की लागत से रामघाट में आरती स्थल का विकास कार्य, वाह्य विद्युतीकरण का विकास कार्य किया जायेगा

aanchalikkhabre.com रामघाट में आरती स्थल

जिसकी निविदा की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है कार्य प्रक्रियाधीन में है। ₹58.60 लाख की लागत से रामघाट में आरती स्थल का विकास कार्य, वाह्य विद्युतीकरण का विकास कार्य किया जायेगा। जिसकी निविदा की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है कार्य प्रक्रियाधीन में है। ₹44.31 लाख की लागत से तहसील मऊ ग्राम बरगढ़ स्थित शिव मन्दिर का पर्यटन विकास कार्य के अंतर्गत मल्टी परपज हाल, साइनेज वर्क, बेंच डस्टबिन आदि कार्य किये जायेंगे। जिसकी तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने हेतु कार्यवाही प्रगति पर है। ₹141.22 लाख की लागत से तहसील मऊ स्थित परानू बाबा मन्दिर का पर्यटन विकास कार्य के अंतर्गत यात्री विश्रामालय, टायलेट ब्लाक, गेटवे, इंटरलॉकिंग, फिनसिंग रेड स्टोन वर्क, बेंच, स्ट्रीट लाइट आदि का कार्य किया जायेगा।

जिसकी तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने हेतु कार्यवाही प्रगति पर है। ₹2332.39 लाख की लागत से जनपद Chitrakoot Dham में रामघाट के पास कार पार्किंग की स्थापना एवं पर्यटन विकास कार्य के अंतर्गत मल्टी लेवल पार्किंग, आन्तरिक एवं वाह्य प्लबिग, फायर फाइटिंग की स्थापना, ट्यूबवेल, बाउन्ड्रीवाल गेट, सी०सी० रोड पाथवे, लैण्ड स्कंपिग हर्टीकल्चर लाइटिंग आदि का कार्य किया जायेगा। जिसकी तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने हेतु कार्यवाही प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि ₹ 226.73 लाख की लागत से कोठी तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य के अंतर्गत कैफेटेरिया ब्लाक, ब्यूटीफिकेशन वाल रेड स्टोन वर्क, कुण्ड का निर्माण, रिर्टनिंग वाल, साइड डेवलेपमेन्ट, कुण्ड का सौन्दर्यीकरण, लैण्ड स्केपिग एवं हर्टीकल्चर वर्क, बेंच, साइनेज आदि कार्य कराये जायेंगे। जिसकी तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने हेतु कार्यवाही प्रगति पर है।

304.51 लाख की लागत से तहसील मानिकपुर स्थित शोभन सरकार का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य के अतर्गत घाट निर्माण, गेटवे, एम०एस० फिनिसिंग, इंटरलॉकिंग, ड्रिकिंग वाटर सुविधा, साइनेज वर्क, बेंच, लाइटिंग आदि का कार्य किया जायेगा। जिसकी तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने हेतु कार्यवाही प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि ₹ 620.95 लाख की लागत से जनपद चित्रकूट में बॉदा-चित्रकूट मार्ग स्थित मुख्य मार्ग बेड़ी पुलिया चैराहे का सौन्दर्यीकरण कार्य के अंतर्गत गेट सेन्ड स्टोन पाथवे, म्यूरल वाल, स्टोन जाली, सेण्ड स्टोन बेच, साइनेज, चैराहे का विकास कार्य, मूर्ति एव छतरी व पैडस्टल का कार्य, लैण्ड स्केपिंग व हर्टीकल्चर, वाह्य विद्युतीकरण आदि का कार्य कराया जायेगा। जिसकी तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने हेतु कार्यवाही प्रगति पर है।

अपर उप जिलाधिकारी / विशेष कार्याधिकारी उत्तर प्रदेश श्री Chitrakoot Dham तीर्थ विकास परिषद श्री पंकज वर्मा ने बताया कि उक्त योजनाओं के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में ₹130.47 लाख, वित्तीय वर्ष-2022-23 में ₹1435.84 लाख एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में ₹8645.56 लाख की योजनाओं का क्रियान्वयन कराया गया, जिसके अन्तर्गत वित्तीय वर्ष-2021-22 एवं 2022-23 में स्वीकृत समस्त कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है तथा वित्तीय वर्ष-2023-24 के स्वीकृत कार्य कियान्वित है।

पर्यटन क्षेत्र चित्रकूट में उपरोक्त कार्य सम्पादित हो जाने से तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों का आकर्षण एवं भव्यता बढ़ेगी

aanchalikkhabre.com तुलसी स्मारक

बताया कि उ०प्र० शासन द्वारा Chitrakoot Dham को पर्यटन के रूप में विकसित किये जाने के क्रम में तीर्थ/पर्यटन क्षेत्र Chitrakoot Dham में उपरोक्त कार्य सम्पादित हो जाने से तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों का आकर्षण एवं भव्यता बढ़ेगी साथ ही साथ यहाँ आने वाले तीर्थ यात्रियों/श्रद्धालुओं/पर्यटकों को पर्यटन स्थलों पर विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा,

जिससे तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि होगी। उक्त के अतिरिक्त Chitrakoot Dham के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुये भाद्रपद अमावस्या 14 सितम्बर, 2023 में श्री Chitrakoot Dham तीर्थ विकास परिषद द्वारा तीर्थ क्षेत्र चित्रकूट में भक्ति थीम पर आधारित एल०ई०डी० लाइटिंग गेट एवं चैराहों की सजावट आदि का 03 दिवसीय आयोजन कराया गया ।

दीपावली मेला जिसमें 35-40 लाख श्रद्धालुगण Chitrakoot Dham आते है, में तीर्थ विकास परिषद द्वारा वृहद रूप से भक्तिथीम पर आधारित तीर्थ क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर 07 छोटी स्टेज जिसमें भक्तिमय गीत/सांस्कृतिक कार्यक्रम का 05 दिवसीय आयोजन किया गया एवं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 05 दिन भिन्न-भिन्न स्थलों पर क्षेत्रीय कलाकारों के द्वारा प्रमुख मार्गों/स्थानों पर राई नृत्य, दीवारी नृत्य, पाईडंडा, धोबिया, आल्हा, कठपुतली, कोलहाई, मसकबीन, चंग, जेहर, कुम्हरई एवं जादू आदि का प्रदर्शन किया गया।

रामायण मेला परिसर के मुख्य मंच पर 03 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत भक्ति थीम पर आधारित भजन एवं नृत्य प्रस्तुतियाॅ, आल्हा एवं रामभजन प्रस्तुतियाॅ, नृत्य नाटिका संगीत प्रस्तुतियाॅ, ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियाॅ की गयी। तीर्थ क्षेत्र को आकर्षित एवं सौन्दर्यमयी बनाने हेतु विभिन्न स्थलों पर विद्युत एल०ई०डी० लाइटिंग गेटों की स्थापना का कार्य किया गया।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार का भव्य आयोजन जनपद Chitrakoot Dham में प्रथम बार हुआ है। इस आयोजन के द्वारा श्री चित्रकूटधाम तीर्थ विकास परिषद एवं पर्यटन विभाग उ०प्र० ने स्थानीय निवासियों के साथ-साथ लाखों की संख्या में दूर-दराज क्षेत्रों से आये यात्रियों के मानस पटल पर अच्छी छवि अंकित करने में सफल हुये है। निकट भविष्य में Chitrakoot Dham आने वाले तीर्थ यात्रियों/श्रद्धालुओं/पर्यटकों की सुविधा एवं ठहरने हेतु तीर्थ क्षेत्रान्तर्गत तीर्थ यात्री सुविधा केन्द्रों की स्थापना कराया जाना तथा इको टूरिज्म को प्रोत्साहित किये जाने की दृष्टि से विभिन्न स्थलों का चयन कर आकर्षक रूप से विकसित किये जाने की योजनायें विचाराधीन है।

प्रमोद मिश्रा ,चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री Dharamveer Prajapati ने चित्रकूट जेल का किया निरीक्षण

Share This Article
Leave a comment