उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री Dharamveer Prajapati ने चित्रकूट जेल का निरीक्षण कर कैदियों को उपहार बांटे
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) Dharamveer Prajapati ने आज चित्रकूट जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागार मंत्री Dharamveer Prajapati ने बंन्दियों को गर्म इनर और कम्बल वितरण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का इंतजार था कि वे कमाकर घर चलाएंगे, जब वे घर का सहारा बनने के योग्य हुये, तब किन्हीं कारणों से आप जेल में आ गए। मां बाप की सेवा करने के समय अपने घर परिवार को समय के साथ आगे ले जाने के समय आप यहाँ है।
उन्होंने कहा कि परिवार का भरण पोषण कैसे होता होगा, बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। आपकी एक गलती आपका परिवार भुगत रहा है। आपकी बेटी मजबूरी में शादी होकर ऐसे घर जाएगीं, जहाँ उसकी इच्छा नही होगी। आपकी एक गलती पत्नी, भाई, बहन, बेटी, मां बाप का बुढ़ापा भी बर्बाद कर देती है। कारागार मंत्री Dharamveer Prajapati ने कैदियों से कहा कि माँ बाप से पूछना कि वह किस तरह व्यवस्था करके आपसे मिलने आते हैं, कितने धक्के खाते हैं, इस ठंड में बस स्टैंड आदि जगह ठंड भरी रात गुजारते है।
आज संकल्प करें कि आगे से कोई भी ऐसी गलती नही करेंगे कि जेल आना पड़े। उन्होंने कहा कि जब आप जेल में होते हैं तब कोई रिश्तेदार, पड़ोसी आदि कोई भी आपके घर नही जाता है। आपका परिवार हमारे दिमाग में है, जब कि हमारा आपका कोई रिश्ता नही है, फिर भी हम आपके पास आये हैं, क्यों आपके पास आये हैं? कैदियों ने जवाब दिया कि मा0 जी आप मानवीय है, हमारी संवेदनाओं को समझ कर हम से मिलने आये हैं।
मंत्री Dharamveer Prajapati ने कहा कि कुख्यात अपराधी जो आपके बीच बन्द है, उनके बहकावे में नही आना है और पेशेवर अपराधियों की बातों में नही आना है। उन्होंने कहा कि आप गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा आदि की चर्चा करते रहोगे मंत्रों का उच्चारण करते रहोगे तो आप गलत काम नही करोगे, जो भी जिस धर्म का है, उस मंत्र का उच्चारण करे। उन्होंने कहा कि सुंदर कांड, हनुमान चालीसा का पाठ करें उनके लिए किताब भी लाया हूं, जो लोग पढ़ें, वही लें।
मंत्री Dharamveer Prajapati ने ऐसे कैदी जिनसे कोई भी मिलने नही आता है उनको 150 कंबल 100 गर्म इनर भी वितरित किये
उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि जब भी आप यहां से बाहर जाओ तो एक अच्छा इंसान बनकर जाओ। आज जो भी लोग यहाँ है, वो अच्छा बनकर जायेंगे तो हमारा आना सफल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एम0एस0एम0ई0 के तहत आप लोग को स्किल करने की व्यवस्थाएं की गई है। नौजवान लोग काम सीखो, काम करो, पैसा कमाओ और पैसा घर भेजो। काम सीखकर घर जाओगे तो किसी के आगे हांथ नही फैलाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आपकी कमाई के पैसे आपके परिवार के काम आ जाएंगे।
बच्चे पढ़ जाएंगे, बेटी की शादी हो जाएगी और परिवार के लिए घर बन जायेगा। अगर आप काम करोगे तो जब बाहर निकल कर जाओगे तो पैसा लेकर जाओगे और उस पैसे से कोई नया रोजगार सृजित कर लोगे। हमारी गुजारिश है कि आप लोग अपने कार्यों व व्यवहार में सुधार करें, ताकि जब मैं दोबारा यहाँ आंऊ तो सब अच्छे इंसान बने। कारागार मंत्री Dharamveer Prajapati ने ऐसे कैदी जिनसे कोई भी मिलने नही आता है उनको 150 कंबल 100 गर्म इनर भी वितरित किये। साथ ही सुन्दरकांड व हनुमान चालीसा की किताबें भी वितरित कीं।
कार्यक्रम के दौरान चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय जी पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री, लवकुश चतुर्वेदी जी जिला अध्यक्ष भाजपा, श्री पंकज अग्रवाल जी अध्यक्ष जिला कोऑपरेटिव, सौरव यादव जी एस0 डी0 एम0 सदर, हर्ष पांडे जी क्षेत्र अधिकारी नगर चित्रकूट , जेल अधीक्षक शशांक पांडे,जेलर संतोष कुमार वर्मा,रजनीश सिंह , बृज किशोरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – DM Chitrakoot व पुलिस अधीक्षक ने सरधुआ में बन रहे नए थाने का औचक निरीक्षण किया