Dogs ने लगभग पांच सौ को बनाया शिकार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

Dogs कटखने हो गए हैं।

सुमेरपुर हमीरपुर। गर्मी का असर आम लोगों के साथ पशु पक्षियों में भी हुआ है। भीषण गर्मी से Dogs कटखने हो गए हैं। मई माह में उन्होंने क्षेत्र के 481 लोगों को निशाना बनाया है। भीषण गर्मी का असर आम लोगों के जीवन के साथ पशु पक्षियों के जीवन में भी दिखने लगा है।

Dogs

मई माह के 27 दिनों में Dogs ने क्षेत्र के 481 लोगों को काटा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रिकॉर्ड के मुताबिक 27 दिनों में 481लोगों को कुत्ते के काटने की वैक्सीन लगाई गई है। जो अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष सर्वाधिक है।प्रतिदिन औसतन डेढ़ दर्जन लोग Dogs के काटने के शिकार हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर सचान ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण मनुष्यों की तरह इनमें भी चिड़चिड़ापन उत्पन्न हो जाता है और जरा सा छोड़ने पर यह हमलावर हो जाते हैं। रात में तापमान घटने पर यह बाहर निकलते हैं और झुंड में होने के कारण लोगों का अकेला देखकर हमलावर हो जाते हैं।

                                                                                                                   ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर

Visit Our Social Media Pages: –

इसे भी पढ़े: –Uttar Pradesh News: National Journalist Assembly ने पत्रकार पर हो रहे अत्याचार पर की कड़ी निंदा

Share This Article
Leave a comment