Uncontrolled पिकप टकराई
जलालपुर थाना क्षेत्र के सरीला विवांर मार्ग पर बंगरा गाँव के पास भूसा से भरा ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर में Uncontrolled होकर पिकप पेड़ से टकराकर सड़क किनारे चली गई। जिसमें पिकप चालक सहित दो लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस से घायलों सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
जनपद जालौन के उरई निवासी पिकप चालक अनुज (26) पुत्र उमाशंकर उसका साथी अमित (32) पुत्र मदन पिकप में बैटरी वाला पानी लेकर क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। चालक अनुज ने बताया कि सोमवार दोपहर को विवांर मार्केट में सप्लाई देकर वापस सरीला होते हुए उरई जा रहे थे।
तभी बंगरा गाँव के पास ट्रक सामने से आ रहा था तथा ओवरटेक करते हुए भूसा से भरा ट्रैक्टर ट्राली अचानक आ गया। जिससे पिकप Uncontrolled होकर पेड़ से टकराकर सड़क किनारे चली गई। जिसमें दोनों लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुँचे एम्बुलेंस चालक इरसत अली व ईएमटी सूर्यपाल ने घायलों को सीएचसी सरीला में भर्ती कराया है। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रैफर किया गया है।
ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर
Visit Our Social Media Pages: –
इसे भी पढ़े: –Uttar Pradesh News: National Journalist Assembly ने पत्रकार पर हो रहे अत्याचार पर की कड़ी निंदा