Congress Party का 138 वां स्थापना दिवस प्रोफेसर राजेश वैध के आवास पर पार्टी ध्वज लहरा कर मनाया
निसिंग। Congress Party का इतिहास बड़ा गौरवमयी रहा है व प्रत्येक भारतीय को पार्टी व अन्य चीजों से ऊपर उठ कर आज कांग्रेस स्थापना दिवस मानना चाहिए।
उक्त विचार हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट प्रोफेसर राजेश वैध ने आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138 वें स्थापना दिवस पर अपने नीलोखेड़ी कांग्रेस कार्यालय पर साथियो सहित पार्टी ध्वज लहराने के बाद व्यक्त किये।
वैध ने कहा की Congress Party की स्थापना 1885 में हुई थी व कांग्रेस के नेतृत्व में ही देश को अंग्रेजो से आजादी मिली थी। महात्मा गाँधी,सुभाष चंद्र बोस,डॉ भीम राव अम्बेडकर, जवाहरलाल नेहरू समेत सेंकड़ो नेता कांग्रेस पार्टी की ही देन है व आज पूरा विश्व इन नेताओं का आदर करता है
वैध ने कहा की कांग्रेस पार्टी सभी को बिना किसी भेदभाव के एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है व आज सभी कांग्रेस पार्टी से जुड़ना चाहिए।इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को कांग्रेस स्थापना दिवस की शुभकामनायें दी व कांग्रेस को मजबूत बनाये जाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर एडवोकेट विश्वनाथ शर्मा, पोली राम, पूर्व पार्षद पूजा रानी, नाथी राम, बलबीर सिंह आतिस, सुरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सत्यनारायण, बलराज, मेहरचंद,देवेंद्र राणा, जगदीश चंद्र, सतपाल,विक्रम सहोता, सनी वैद समेत अनेकों कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।
जोगिंद्र सिंह, निसिंग
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Sri Balaji Sena भारत हिंदू संगठन की ओर से फूड्स कंपनी की होगी स्थापना: राजकमल रस्तोगी