Neeraj Guniana ने बताया 14 जनवरी को पानीपत काला आम्ब में मनाया जाएगा शौर्य दिवस समारोह

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
राष्ट्रीय सह सचिव Neeraj Guniana
राष्ट्रीय सह सचिव Neeraj Guniana

राष्ट्रीय सह सचिव Neeraj Guniana ने बताया 14 जनवरी को पानीपत काला आम्ब में शौर्य दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा

निसिंग। समाज सेवी इनसो के राष्ट्रीय सह सचिव Neeraj Guniana ने बताया जनवरी 1761 को पानीपत के काला आम्ब में हुए तीसरे युद्ध में शहीद मराठों की याद में 14 जनवरी को शौर्य दिन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 14 जनवरी 1761 को पानीपत की रणभूमि में विदेशी अक्रांता अहमद शाह अब्दाली का सामना करते हुए हजारों की संख्या में मराठा सैनिक शहीद हुए थे। उनके शौर्य को देखते हुए हर वर्ष शौर्य दिन समारोह का आयोजन किया जाता है।

Neeraj Guniana ने बताया कि पानीपत में अहमद शाह अब्दाली और सदाशिव भाऊ के बीच लड़े गए तीसरे युद्ध का गवाह है काला आम। नीरज ने बताया स्थल का काला आम नाम इसलिए पड़ा काला आम स्मारक उन मराठों की याद में बनवाया गया था। जिन्होंने 14 जनवरी 1761 में अहमद शाह अब्दाली के साथ पानीपत की तीसरी लड़ाई लड़ी थी।

मराठा सेनाओं का नेतृत्व सदाशिवराव भाऊ, विश्वासराव और महादाजी शिंदे ने किया था।जिस जगह यह लड़ाई लड़ी गई थी, ठीक उसी जगह पर एक बड़ा विशाल आम का पेड़ हुआ करता था।इस युद्ध में लगभग तीस हजार के करीब सैनिक मारे गए थे। इन तीस हजार सैनिकों का जो खून बहा, वह आम के पेड़ के नीचे आकर इकट्ठा हो गया था।

जब सीजन में उस आम के वृक्ष पर फल लगे तो वह भी काले रंग के ही थे। जब यह विशालकाय पेड़ सूख गया तो इसकी लकड़ी भी काले रंग की थी और पेड़ पर आम के फल लगे हुए थे वो भी काले हो गये थे। इसलिए इस स्थान का नाम काला आम पड़ा। नीरज गुनियाना ने बताया हर वर्ष की भाँति इस वर्ष 14 जनवरी को मराठा शौर्य दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा।

Neeraj Guniana ने बताया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश बैस (राज्यपाल महाराष्ट्र) मनोहर लाल खटटर मुख्यमंत्री हरियाणा। ज्‍योतिरादित्‍य मा. सिंधिया महाराज (केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात भारत सरकार) रावसाहेब पाटिल दानवे (केंद्रीय रेलवे, कोयला और खनन राज्य मंत्री, भारत सरकार) शिरकत करेंगे।

 

जोगिंद्र सिंह, निसिंग

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Haryana अलग उच्च न्यायालय के मुद्दे पर अधिवक्ता करेंगे भूख हड़ताल

Share This Article
Leave a comment