Legal Aid Center के माध्यम से पैरालीगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा ने बीपीएल कूपन का लाभ दिलवाया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
IMG 20240110 WA0059

Legal Aid Center जनपद पंचायत बड़वाह पर पैरा लीगल वालंटियर दीपमाला द्वारा शासन की योजना का लाभ दिलवाया

Legal Aid Center के माध्यम से पैरालीगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा द्वारा 17 वर्षो से परेशान मजदूर व्यक्ति को शासन की योजना ( बीपीएल कूपन ) का लाभ दिलवाया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,जिला न्यायालय मंडलेश्वर के द्वारा Legal Aid Center, जनपद पंचायत बड़वाह पर पैरा लीगल वालंटियर दीपमाला शर्मा नियुक्त है। तहसील विधिक सेवा समिति ,बड़वाह अध्यक्ष न्यायाधीश डाँ श्रीमती शुभ्रा सिंह के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालंटियर दीपमाला शर्मा जनपद पंचायत बड़वाह के Legal Aid CenterLegal Aid Center पर कार्यरत हैं।

aanchalikkhabre.com Legal Aid Center

जिनके पास सभी अपनी समस्या लेकर आए आते हैं चाहे वह घरेलू पति -पत्नी का विवाद या फिर जिसे शासन की योजना का लाभ नहीं मिल रहा हो। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान प्राप्त करने के लिए आते हैं। Legal Aid Center पर पैरा लीगल वालंटियर द्वारा सभी तरह की समस्याओं का समाधान किया जाता है ।

ऐसा ही एक प्रकरण जिसमें अशोक पिता भोलू आटोदे निवासी ग्राम बलवाड़ा तहसील बड़वाह जिन्हें लगभग 17 वर्षो से बीपीएल कूपन का लाभ नहीं मिल रहा था। काफी प्रयास करने पर भी योजना का लाभ प्राप्त करने में वंचित रहे। अशोक एक मजदूर वर्ग से है। जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे। मकान भी कच्चा बना हुआ है।

बीपीएल धारक के लिए यह पूर्णतः पात्र है, फिर भी इन्हें योजना का लाभ नहीं मिला। किसी के द्वारा सूचना मिलने पर प्रति मंगलवार लगने वाले विधिक सहायता केंद्र आई और अपनी समस्या पैरालीगल वालंटियर को बताई । पैरा लीगल वालंटियर द्वारा इनकी समस्या को सुना गया। संपूर्ण दस्तावेज देखकर आवेदन करने के लिए कहा गया।

अशोक का आवेदन सितम्बर माह में तहसीलदार कार्यालय में जमा करवाया गया। वहा से जांच द्वारा बीपीएल कूपन बनाने की स्वीकृति प्राप्त हुयी। विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता खत्म होने के बाद ग्राम पंचायत बलवाड़ा द्वारा अशोक का बीपीएल कूपन बनाया गया।

पैरालीगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा द्वारा किया गया प्रयास सफल रहा। अशोक को एक महिने के अंदर खाद्यान्न पर्ची का लाभ भी प्राप्त हो जाएगा। उसके लिए भी दस्तावेज जमा करवा दिए गए हैं। पैरालीगल वालंटियर शर्मा की मदद से 17 वर्ष बाद अशोक को बीपीएल कूपन से जुड़ी समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

 

 सचिन शर्मा, बड़वाह

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Camp उदघाटन में शामिल होने के लिए छात्राओ के लोडिंग टेम्पो में जाने पर स्थानीय लोगो ने उठाई आपत्ति

Share This Article
Leave a comment