दी मिलियन स्कूल‘ (किसान पाठशाला) हेतु ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 02 अगस्त को

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

 

रितेश मलिक
बहराइच 31 जुलाई। उपनिदेशक कृषि श्री टी. पी. शाही ने बताया की शासन के निर्देश के क्रम में जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायतों में दी मिलियन फार्मर स्कूल (किसान पाठशाला) आयोजित की जाएगी। जिसके लिए माननीय कृषि मंत्री जी की अध्यक्षता में 28 जुलाई 2023 को जनपद के मास्टर ट्रेनर्स (अधिकारियों) का एक दिवसीय प्रशिक्षण एनआईसी बहराइच में आयोजित किया गया था। अपर मुख्य सचिव कृषि उत्तर प्रदेश शासन डॉ देवेश चतुर्वेदी ने निर्देश दिया है कि पूर्व में दी मिलियन फार्मर स्कूल किसान पाठशाला का आयोजन कराया गया था जिसके सार्थक परिणाम आए हैं। इस कार्यक्रम से कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी अपने अपने न्याय पंचायतों के चयनित ग्रामों में जाकर किसानों को कृषि एवं एलाइड सेक्टर से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे। शासन के निर्देश के क्रम में 02 अगस्त 2023 को कृषि भवन सभागार बहराइच में जनपद के समस्त विकास खंडों में कार्यरत क्षेत्रीय कर्मचारियों प्राविधिक सहायक ग्रुप सी, एटीएम, बीटीएम, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप, सहायक विकास अधिकारी, कृषि एवं कृषि रक्षा अधिकारियों को जनपद के उद्यान पशुपालन मत्स्य रेशम दुग्ध गन्ना आदि विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त कर अगस्त माह के प्रथम अथवा द्वितीय सप्ताह के अंदर ग्रामीण अंचलों में चयनित ग्राम पंचायतों में जाकर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ उद्यान पशुपालन मत्स्य रेशम दुग्ध गन्ना विभागों द्वारा संचालित योजनाएं कृषि विविधीकरण तथा किसानों की आय में वृद्धि हेतु विशेष जानकारी प्रदान करेंगेस कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा विशेषकर श्री अन्न मिलेट्स उत्पादन किसानों को पराली प्रबंधन तथा पराली जलाने से होने वाली पर्यावरण तथा मानव स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के संबंध में जागरूक करेंगे। ससंबंधित ग्राम पंचायत के राजस्व लेखपाल ग्राम प्रधान के अपेक्षित सहयोग से अधिक से अधिक किसानों को दी मिलियन फार्मर स्कूल किसान पाठशाला का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम से जनपद के किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा।

Share This Article
Leave a comment