Cleanliness Campaign से प्रेरित होकर अंकिता का दुनिया की सबसे बड़ी झाड़ू बनाने का संकल्प

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Cleanliness Campaign से प्रेरित अंकिता बनायेगी सबसे बड़ी झाड़ू
Cleanliness Campaign से प्रेरित अंकिता बनायेगी सबसे बड़ी झाड़ू

Cleanliness Campaign से प्रेरित होकर जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया ने सबसे बड़ी झाड़ू  बनाने का संकल्प लिया

झुंझुनू । प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट Cleanliness Campaign से प्रेरित होकर के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व वल्र्ड रिकॉर्ड धारक निकिता क्यामसरिया लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य के लिए दुनिया की सबसे बड़ी झाड़ू झुंझुनू जिले में बनाने का संकल्प लिया है।

aanchalikkhabre.com Cleanliness Campaign 1

Cleanliness Campaign को महाअभियान बनाने के लिए क्यामसरिया बहनों ने जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल व सांसद नरेन्द्र कुमार से आशीर्वाद लेकर के अब नया किर्तिमान स्थापित करने की ठान ली है।

Cleanliness Campaign की जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया ने बताया कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को पूरा करने के लिए हम दोनों बहनें विश्व की सबसे बड़ी झाड़ू बनाकर के स्वच्छता के प्रति अलख जगाने का काम करेंगी, जिससे सरकार का अभियान सफल हो सकें। ज्ञात रहे दोनों क्यामसरिया बहनों द्वारा पिछले 6-7 वर्ष में स्वच्छता के क्षेत्र में अनेक अनूठे कार्य करने के कारण जिला स्तर व राज्य स्तर पर अनेक सम्मान मिल चुके हैं।

संजय सोनी, झुंझुनू

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Viksit Bharat Sankalp Yatra के शिविर का अधिक से अधिक लाभ लें लोग : ढूकिया

 

Share This Article
Leave a comment