Sony Family India की ओर से प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन नन्हें बालक तेजस व ध्रूव तथा बालिका दया सोनी ने किया
झुंझुनू । Sony Family India की ओर से प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन नन्हें बालक तेजस व ध्रूव तथा बालिका दया सोनी ने किया। इस कैलेंडर का प्रकाशन एशिया बुक ऑफ रिकार्ड बनाने वाले आर्यन सोनी (मांडण) व उसकी टीम ने किया है। इस कैलेंडर के मुख्य पृष्ठ पर भगवान गणेश तथा अजमीढ़ देव के चित्र प्रकाशित हैं।

कैलेंडर में सनातन धर्म के सभी त्योहार व वार को रंगीन लघु फोटो के साथ प्रकाशित किया है। सामाजिक कार्यकर्ता रामरतन सोनी ने बताया कि इस कैलेंडर के प्रकाशन से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले समाज की प्रतिभाओं व कार्यकर्ताओं के फोटो सहित परिचय प्रकाशित करने से लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
कैलेंडर के प्रकाशक आर्यन ने बताया कि बीकानेर में हुए पहले संवैधानिक व निष्पक्ष अध्यक्ष पद चुनाव के चित्रों को संक्षिप्त विवरण के साथ प्रकाशित किया गया है तथा समाज की धरोहर व सम्पतियों यथा मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन, करणी माता मंदिर (गंगाशहर) मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मोक्षधाम व आवश्यक सेवाओं के मोबाइल नम्बर व व्यापारिक प्रतिष्ठानों का विवरण भी प्रकाशित किया गया है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार सहदेवड़ा, राजेश बूटण, अशोक डांवर, श्रवण कूकरा, किशन डांवर, प्यारेलाल मौसूण, महेश डांवर, पुखराज सिंधवालिया आदि मौजूद रहे।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Viksit Bharat Sankalp Yatra के शिविर का अधिक से अधिक लाभ लें लोग : ढूकिया