Gram Panchayat में होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Gram Panchayat में होगा
Gram Panchayat में होगा

दो दिवस में 16 Gram Panchayat में होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों का आयोजन होगा

झुंझुनू। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आम जन तक पंहुचाने, उनको लाभान्वित करने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में चलाई जा रही ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ मंगलवार एवं बुधवार को जिले के 16 जगहों पर शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित करेगी।

Gram Panchayat में होगा आयोजन
Gram Panchayat में होगा आयोजन

यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि मंगलवार को नवलगढ़ ब्लॉक के पुजारी की ढाणी एवं टोडपुरा में, चिड़ावा के नूनिया गोठडा एवं बख्तावरपुरा में, सूरजगढ़ के सेही कलां एवं स्वामी सेही में, उदयपुरवाटी के भोड़की एवं ढाणियां भोड़की में यह यात्रा जाएगी। इसी प्रकार बुधवार को नवलगढ़ ब्लॉक के ढिगाल एवं माण्डासी में, चिड़ावा के धतरवाला एवं लाम्बा़ में, सूरजगढ़ के अगवाना  एवं किठवाना में, उदयपुरवाटी के टोड़ी एवं दूडिया में यह यात्रा जाएगी।

जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने जिलेवासियों से कहा है कि वे अपनी Gram Panchayat  में लगने वाले शिविरों में आवश्यक रूप से पधारे और अपनी पात्रता के अनुसार केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे अपने विभाग से संबंधित जो भी केन्द्र सरकार की योजना है उनका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार Gram Panchayat  में कर लोगों को लाभान्वित करें। 21 से 31 दिसम्बर तक आयोजित होगा अमृता हाट

महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनू की ओर से 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक ‘‘अमृता हाट‘‘ का आयोजन किया जाएगा

Gram Panchayat में होगा आयोजन
Gram Panchayat में होगा आयोजन

महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनू की ओर से 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक ‘‘अमृता हाट‘‘ का आयोजन किया जाएगा। विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि इस बार अमृता हाट मंडावा मोड स्थित सरस डेयरी प्लांट परिसर में प्रातः 11 से रात्रि 10 बजे तक आायोजित होगा, जिसमें विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं की बिक्री की जाएगी।

वहीं 24 दिसम्बर को सायं 5 बजे से मेला स्थल पर हरीश हिन्दुस्तानी लाफ्टर शॉ का आयोजन किया जाएगा। बकाया पेयजल बिलों में ब्याज और पेनल्टी की छूट 31 दिसंबर तक।

झुंझुनू जन स्वा अभियांत्रिक विभाग नगर उपखंड के सहायक अभियंता पुनित सैनी ने बताया की राज्य सरकार के आदेशानुसार समस्त श्रेणी (घरेलू, अघरेलू, औद्योगिक) के पेयजल उपभोक्ताओं के बकाया पेयजल बिलों को एकमुश्त जमा करवाने पर 31 मार्च 2022 तक के पेयजल बिलो के ब्याज और पेनल्टी में छूट का लाभ 31 दिसंबर तक प्रात किया जा सकता है।

चंद्रकांत बंका, झुंझुनू

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Devendra Kumar Bishnoi निर्देशानुसार Kidnapping व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Share This Article
Leave a comment