सेवा भावी व्यक्तियों ने Blood Donate किया Blood Donation Camp में

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
सेवा भावी व्यक्तियों ने किया Blood Donate
सेवा भावी व्यक्तियों ने किया Blood Donate

स्वर्गीय सुशीला देवी तुलस्यान की पुण्य स्मृति में लगे रक्तदान शिविर में 58 सेवा भावी व्यक्तियों ने Blood Donate  किया

झुंझुनू। लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी तुलस्यान धर्मपत्नी श्री केशर देव तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र एमजेएफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं उनके परिवारजनों के सौजन्य से सीकेआरडी अस्पताल एवं ब्लड बैंक झुंझुनू की प्रेरणा से रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार प्रातः 11 बजे किया गया।

सेवा भावी व्यक्तियों ने किया Blood Donate
सेवा भावी व्यक्तियों ने किया Blood Donate

जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक स्पेशल प्रांतीय कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास ने बताया कि इंदिरा नगर सुभाष मार्ग स्थित सीकेआरडी अस्पताल एवं ब्लड बैंक पर लगाये गये शिविर में अठावन सेवाभावी रक्त दानदाताओं ने Blood Donate किया।

सभी रक्तदान दाताओं को दुपट्टा ओढाकर प्रशस्ति पत्र भेंट कर आशीर्वाद बालाजी का सिल्वर कॉइन एवं सीकेआरडी हॉस्पिटल की ओर से दीवार घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लायंस क्लब झुंझुनू उपाध्यक्ष डॉ बबीता कुमावत, डॉक्टर देवेंद्र शेखावत, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, डॉक्टर लालचंद ढाका, डॉक्टर संगीता ढाका, डॉ अनिल महलावत, कैलाश चंद्र सिंघानिया, डॉक्टर उम्मेद सिंह शेखावत, डॉक्टर एन एस नरूका, कार्यक्रम संयोजक स्पेशल प्रांतीय कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास, प्रहलाद अग्रवाल, महिपाल सिंह, सुरेंद्र केडिया, शकुंतला पुरोहित, ओम प्रकाश जांगिड़, शिविर के दानदाता एमजेएफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान, माधव तुलस्यान एवं दीपक शर्मा सहित अन्य जन उपस्थित थे।

लायंस क्लब झुंझुनू अपने स्थापना से विगत 42 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है

सेवा भावी व्यक्तियों ने किया Blood Donate
सेवा भावी व्यक्तियों ने किया Blood Donate

जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़ एवं सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि लायंस क्लब झुंझुनू अपने स्थापना से विगत 42 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद रोगियों को रक्त उपलब्ध करवा कर उन्हें लाभान्वित करता आ रहा है।

भामाशाह स्वर्गीय चौथमल पाटोदिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कंबल, फूड पैकेट वितरित किये एवं नंदीशाला सहित श्री गोपाल गौशाला में की गौवंश की सेवा

गौ भक्त दानदाता स्व.श्री चौथमल जी पाटोदिया सुपुत्र स्व.श्री डुंगर मल जी पाटोदिया के द्वितीय पुण्य स्मरण सोमवार को सुनील पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन एवं पाटोदिया परिवार द्वारा श्री गौपाल गौशाला झुंझुनूं एवं नन्दी शाला में गुड, तिल, मेथी, अजवाण इत्यादि की श्री गऊ लड्डु सवामणी गौवंश एवं नन्दी वंश को अर्पित की गयी।
इस अवसर पर पाटोदिया परिवार द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को विभिन्न झुग्गी झोपड़ी एवं बस्तियों में जाकर 200 कंबल तथा 500 फूड पैकेट भी वितरित किए गए।

साथ ही इसी दिवस पर आदर्श नगर स्थित मां सेवा संस्थान में एक ऑक्सीजन मशीन भी भेंट की गई, बच्चों को भोजन के पैकेट, जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया।

सेवा कार्यों को संपन्न करवाने में श्रीमती मन भरी देवी पाटोदिया, श्रीमती संगीता पाटोदिया, प्रदीप पाटोदिया, जुगल किशोर पाटोदिया, अंकित पाटोदिया, मौलिक पाटोदिया, पंकज पाटोदिया, अमित पाटोदिया, नरेंद्र गुप्ता, सुनील सुरा, मयंक पारीक, नवीन केडिया, नरेश शर्मा, अनिल सैनी एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डी एन तुलस्यान ने सहयोग किया।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Gram Panchayat में होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों का आयोजन

Share This Article
Leave a comment