Dr. Rishipal ने कहा बेटियों ने अपने साहस और प्रतिभा से प्रत्येक क्षेत्र में बनाई सशक्त पहचान

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Dr. Rishipal की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह आयोजन
Dr. Rishipal की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह आयोजन

Dr. Rishipal की अध्यक्षता में तंबाकू निषेध प्रकोष्ठ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समिति के संयुक्त तत्वावधान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया

निसिंग। बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल में प्रबंधन समिति के प्रधान चौ.तेजवीर सिंह के मार्गदर्शन में एवं प्राचार्य Dr. Rishipal की अध्यक्षता में तंबाकू निषेध प्रकोष्ठ, लैंगिक असमानता समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समिति के संयुक्त तत्वावधान में विस्तार व्याख्यान एवं शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया

IMG 20231219 WA0015

प्राचार्य Dr. Rishipal ने आज की मुख्य वक्ता डॉ. रेनू चावला, सिविल सर्जन कैथल डॉ. गौरव पुनिया नोडल ऑफिसर, पीएनडीटी, डॉ. राहुल एसएमओ कौल एवं समस्त टीम का स्वागत किया। मुख्यातिथि डॉक्टर रेनू चावला ने विद्यार्थियों को कन्या भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक पाप से अवगत करवाया।

उन्होंने कहा कि आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने की नितांत आवश्यकता है क्योंकि आज भी बहुत से परिवार रूढ़िवादी सोच के कारण इस अभियान में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

डॉ. रेनू ने अपने वक्तव्य में बताया कि आज समाज में बेटियों को पूरे सम्मान के साथ आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान किए जाते हैं, जिसका कारण यह है कि आज देश में हमारी बेटियों ने प्रत्येक क्षेत्र में अपना लोहा बनवाया है। निश्चित ही बेटियों ने अपने साहस और प्रतिभा से प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान बनाई है।

दूसरे चरण में उन्होंने विद्यार्थियों को नशे जैसे जघन्य अपराधो से दूर रहने की सलाह दी। प्राचार्य Dr. Rishipal ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहने पर बल दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आह्वान करते हुए कहा कि हमें आज संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने घरों में पड़ोस में व समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जागरूकता फैलाने में अपना अहम योगदान देंगे।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सुरभि अदलखा ने विद्यार्थियों से सशक्त समाज बनाने हेतु विशेष सहयोग की अपेक्षा की। अंत में कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सुरभि अदलखा ने समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। प्राचार्य Dr. Rishipal ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। अवसर पर महाविद्यालय का समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।

जोगिंद्र सिंह,  निसिंग

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़ें – HighCourt का प्लेटिनिम जुबली दिवस

Share This Article
Leave a comment