Bhitarwar अनुविभाग में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान आधारित प्रदर्शनी लगाई

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Bhitarwar में छात्र-छात्राओं की विज्ञान प्रदर्शनी
Bhitarwar में छात्र-छात्राओं की विज्ञान प्रदर्शनी

Bhitarwar में स्कूलों के छात्र-छात्राओं का विज्ञान मेला शासकीय सीएम राइज स्कूल में आयोजित किया गया

भितरवार। Bhitarwar अनुविभाग में आज विकासखंड स्तरीय शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं का विज्ञान मेला शासकीय सीएम राइज स्कूल में आयोजित किया गया। इस मेले में Bhitarwar विकासखंड के शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान से आधारित प्रदर्शनी अलग -अलग विषय पर लगाई गई।

इस प्रदर्शनी मुख्य रूप से उपस्थित बीआरसी नरहरि मिश्रा व अन्य अधिकारियों के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और बच्चों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की जानकारी ली।कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य आरती आगासे ने की।

Bhitarwar में छात्र-छात्राओं की विज्ञान प्रदर्शनी
Bhitarwar में छात्र-छात्राओं की विज्ञान प्रदर्शनी

बीआरसी नरहरी मिश्रा के द्वारा बताया गया कि इस तरह के मेलों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा भी निकल कर सामने आती है और हमारे विकासखंड में ऐसे कई प्रतिभाशाली छात्र हैं जो जिला एवं प्रदेश स्तर पर Bhitarwar नगर का नाम रोशन करेंगे। इस प्रदर्शनी के माध्यम से विज्ञान से जुड़ी जानकारियां भी लोगों तक पहुंच सकेगी।

संकुल केंद्र से निकलकर विकासखंड स्तर पर प्रदर्शनी लगाने वाले छात्राओं का चयन कर जिला एवं प्रदेश स्तर पर भेजा जाएगा । प्रदर्शनी के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली,विज्ञान के विषयों की जानकारी गीत जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए । बता दें कि तीन कैटेगरी में इस प्रदर्शनी का परिणाम निकाला जाएगा जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय इसके लिए ब्लॉक से लेकर जिला और राज्य स्तर पर तीन पुरस्कार भी रखे गए हैं।

उक्त प्रदर्शनी में से 9 बच्चे चयन करके जिले पर भेजे जाएंगे।  इस दौरान बीआरसीसी नरहरि मिश्रा ने बच्चों के द्वारा जो प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई उसकी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है वह बच्चों के प्रगति पर ही देश की प्रगति निर्भर करती है इसलिए बच्चों को हर क्षेत्र में अपना हुनर प्रदर्शन करने का अवसर मिलना चाहिए।

बच्चों के द्वारा गणित पर्यावरण और विज्ञान को लेकर जो प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई

Bhitarwar में स्कूलों के छात्र-छात्राओं का विज्ञान मेला
Bhitarwar में स्कूलों के छात्र-छात्राओं का विज्ञान मेला

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही स्%

Share This Article