दारू पिलाने के बहाने घर से बुला कर उतारा मौत के घाट-आँचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
2 Min Read
hqdefault

ललितग्राम ओपी क्षेत्र के अंतर्गत डोडरा आदिवासी टोला वार्ड न० पांच में सनसनीखेज घटना घटी है। आरोप है कि एक अधेड़ व्यक्ति को शराब पीने के बहाने उसके घर से बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी गई है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया
बताया जाता है कि यह घटना मधुबनी पंचायत के वार्ड 4 निवासी 45 वर्षीय रामदयाल शर्मा डोडरा आदिवासी टोला की है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोस के संतोष कुमार शर्मा एवं प्रभु शर्मा द्वारा रामदयाल शर्मा को बुलाया गया था। परिजनों ने बताया कि शराब पीने के क्रम में ही तीनों व्यक्ति आपस में उलझ गए। जहां रामदयाल शर्मा की मौत हो गई। काफी रात होने के बाद जब परिजन पड़ोसी के घर रामदयाल की खोज करने पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी।
घटनास्थल पर पहुंची ओपी पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया गया कि मृतक के शरीर पर जख्म के निशान व मुंह में लाल कपड़ा घुसा हुआ मिला है जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के साथ वहां पहुंचे दोनों व्यक्ति को शक के आधार पर गिरफ्तार किया। वही जिस महिला के यहां यह घटना घटी है पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस फिलहाल दारू के बहाने मृतक को आरोपियों द्वारा बुलाने के आरोप की पुष्टि नहीं कर रही है। लेकिन इन विन्दुओ पर भी पुलिस जांच में जुट गई है।

Share This Article
Leave a Comment