दिनांक 16.जून .2021 को गल्ला मण्डी सिकंदरमऊ का मुनीम अशोक कुमार पुत्र रामप्रकाश बैंक से रुपये निकालकर गल्ला मण्डी वापस आ रहा था. इसी दौरान दो बाइक सवार अपराधियों ने मोटरसाईकिल पर लात मारकर उसे गिरा दिया तथा डिग्गी में रखे 1.20 लाख रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया था । जिसके सम्बन्ध में मुनीम अशोक कुमार निवासी इकबालपुर द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ में मु0अ0सं0 256/2021 धारा 392 भारतीय दंड विधि अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था । घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में टीमो का गठन किया गया था । टीमों द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे ।इसी क्रम में दिनांक 22.जून .2021 को एसओजी टीम व थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गल्ला मंडी में सुभाष एण्ड कम्पनी के मुनीम से हुई कैश लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों 1. अमन कुमार पुत्र कृष्ण प्रसाद निवासी हुलखेड़ी थाना बोडा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश तथा नितेश कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी कड़िया सांसी थाना बोडा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया । जिनके कब्जे से 50000/-हजार रूपये नगद व एक नयी अपाचे मोटरसाईकिल बरामद हुई जो लुटे हुए पैसों से खरीदी थी , एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस, एक खुखरी , चैक बुक व 03 मोबाइल बरामद हुए हैं ।