दिल्ली के Orthopedic Specialist विशेषज्ञ डॉ महेश होसमने जनवरी से जानकीकुण्ड चिकित्सालय में अपनी निरंतर सेवाएं देंगे
चित्रकूट। संत रणछोड दास महाराज द्वारा स्थापित श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित जानकीकुण्ड चिकित्सालय में अब दिल्ली के Orthopedic Specialist (अस्थि रोग) विशेषज्ञ डॉ महेश होसमने माह जनवरी से अपनी निरंतर सेवाएं देंगे।
श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डॉ बी के जैन ने बताया कि चित्रकूट क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में चिकित्सा का काफी अभाव है। लोगों को हड्डी सम्बन्धी अपने रोगियों को बाहर ले जाना पडता था। साथ ही बाहर काफी दिक्कतों का सामना करना पडता था।
जिसको देखते हुए श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट बोर्ड ने यह फैसला लिया कि यहां के क्षेत्रवासियों, आम जनमानस को चिकित्सा के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।
डॉ. महेश एमबीबीएसएमएस Orthopedic Specialist सम्बन्धी कई ऑपरेशन फ्रेक्चर, कमर, घुटना, पैर, एंकल दर्द, आर्थोस्कोपी एवं जोड प्रत्यारोपण (आर्थोप्लास्टी ) में महारथ हासिल किया। इनके निरंतर सेवाएं देने से चित्रकूट क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा और इसके लिए यहां के लोगों को बाहर नही जाना पडेगा।
आंचलिक खबरे, अश्विनी श्रीवास्तव
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Election अधिकारी रामकिशोर दीक्षित की उपस्थिति में चुनाव संपन्न