77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट  द्वारा ध्वजारोहण किया गया

News Desk
By News Desk
8 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 17 at 85404 PM 1
प्रमोद मिश्रा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की पुलिस लाइन में आज दिनाँक 15.08.2023 को 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक  जनपद चित्रकूट  वृन्दा शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन चित्रकूट में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी एवं राष्ट्रगान गाया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देकर यह सम्बोधित किया कि  हम सभी इस बात से परिचित हैं कि यह स्वतंत्रता हमें लंबे एवं व्यापक बलिदानों से प्राप्त हुई है भारतीय स्वतंत्रता का संघर्ष इस विश्व के लिए एक मिसाल बना है। जिससे आज तक न सिर्फ भारत में बल्कि संपूर्ण विश्व में किसी न किसी रूप में याद किया जाता है। इस अवसर पर हमारा हर्षोल्लास हमारी सलामी तब तक अपूर्ण है जब तक हम इस बात पर गौर ना करें कि क्या हमारे देश में सभी अभी भी  पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं या नहीं भारत के लिए अक्सर ये कहा जाता है। कि यह देश एक साथ कई लोगों में इस बात से मुझे पूर्ण सहमति है जहां हमारे कुछ बड़े महानगर अब दुनिया में विकसित शहरो की सुख सुविधा और युगीकरण, अनुसंधान से जमकर मुकाबला कर लेने में सक्षम है  वही दूसरी और ऐसे ग्रामीण अंशज हैं जहां साफ पानी, बेसिक शिक्षा, सड़क सुविधा, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होने में बड़ा संघर्ष है ।पुलिस से जुड़े होने के कारण हम सभी भली भांति समझते हैं कि आज भी हमारे देश के लोग गरीबी, शिक्षा ,भेदभाव, भ्रष्टाचार ,जात-पात की बेड़ियों में कसे हुए हैं और जब तक देश संपूर्ण नागरिकों को आत्मसम्मान,आत्मविश्वास से जीने की स्वतंत्रता नही हो तब तक हमारा स्वतंत्रता का संघर्ष हम सभी के लिए जारी रहना चाहिए ।  हमारे पूर्वजों द्वारा स्वतंत्रता के लिए दिए गए बलिदानों को सही रूप से सलामी देने का माध्यम हमारा यही प्रयास है कि हम अपने छोटे-बड़े कार्यो से अपने देशवासियों के आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को सुदृढ  रख सके  ताकि हर कोई अपना और अपने बच्चों के जीवन को उज्जवल बनाने के लिए सक्षमता और स्वतंत्रता से जी सकें । हमें अपना यह सौभाग्य समझना चाहिए कि हम ऐसे पेशे  में है कि जहां छोटे-बड़े अवसर प्रदान होते है हमें इन अवसर के महत्व व प्रभाव को हृदय में रखकर कार्य करे एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए । और अंत में चित्रकूट पुलिस अधीक्षक ने जिन पुलिस कर्मियों को मर्डर प्रदान किया उनसे कहा आज जितने भी पुलिस कर्मियों को विभिन्न प्रकार के प्रशस्ति पत्र मेडल प्रदान किया जा रहे हैं  आप सभी को विशेष रुप मेरी तरफ से पुनः बधाई इस प्रकार की आप सभी की सेवा और समर्पण का भाव देखकर गर्व होता है एवं ईश्वर से धन्यवाद करती हूँ कि मुझे आप जैसी फोर्स का नेतृत्व करने का अवसर प्रदान किया है हम सब मिलकर एक फोर्स के बतौर इसी आत्मसमर्पण से जनपद चित्रकूट व अपने देश के प्रति अपनी सेवाए देते रहे ।WhatsApp Image 2023 08 17 at 85404 PM 2
      77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर  पुलिस महानिदेशक , उ0प्र0 लखनऊ द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट   वृन्दा शुक्ला के उत्कृष्ट कार्य व सजगता से सभी गलत कामों में अंकुश लगाने आज के कारण  पुलिस अधीक्षक चित्रकू वृंदा शुक्ला को प्लैटिनम मैडल और पुलिस  विभाग में अच्छे कार्य को लेकर प्रशंसा पत्र शौर्य चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाना रैपुरा मे नियुक्त रहे शहीद उ0नि0  जय प्रकाश सिंह की धर्मपत्नी  चन्दा सिंह को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया एवं उनसे कहां की किसी भी संकट समय आपको जरूरत पड़े तो आप हम से मदद ले सकती हैं ।
          पुलिस अधीक्षक द्वारा  पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से वाचक पुलिस अधीक्षक निरीक्षक  परितोष दीक्षित को मेडल पहनाकर अलंकृत किया गया एवं प्रशस्ति-पत्र  प्रदान किया गया ।
         तत्पश्चात कप्तान चित्रकूट द्वारा हरियाली/सोमवती अमावस्या मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी एवं पेशी से आरक्षी राजकुमार एव आरक्षी ताजुद्दीन तथा इसी मेले का दौरान अथक मेहनत कर जाम कि स्थिति से निजात दिलाने के लिये यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार तथा यातायात पुलिस के 02 उपनिरीक्षकों एवं 13 मुख्य आरक्षी/आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । क्षेत्राधिकारी नगर श्री हर्ष पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी एवं कोतवाली कर्वी पुलिस टीम एवं अग्निशमन विभाग के 05 पुलिस कर्मियों को आर्यावर्त बैंक शाखा कर्वी में लगी आग को बुझाने व कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने से रोकने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
        इस अवसर पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक श विजय सिंह एवं उनकी टीम के आरक्षी हरीशचन्द्र, आरक्षी प्रशांत कुमार, आरक्षी  सर्वेश यादव द्वारा अथक मेहनत कर ठगी के शिकार पीडितों का रुपया वापस कराने पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया  । महिला आरक्षी रचना यादव एलआईयू द्वारा समय पर लोगों के पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया पूर्ण करने पर उन्हे पुलिस अधीक्षक महोदाय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
 जनपद में यू0पी0112 में निरन्तर अथक परिश्रम एवं उच्चकोटि की कर्तव्य परायणता का प्रदर्शन करते हुए राजकीय कार्य सम्पादित करने हेतु डायल 112 के 09 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । जनपद से श्कुंदेश्वरनाथ शुक्ला पुत्र  रामेश्वर प्रसाद शुक्ला थाना मऊ एवं श्री प्रदीप कुमार पुत्र कौशल प्रसाद मिश्रा को जागरुक कॉलर बनने पर प्रसंशा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन दौनों कॉलर्स द्वारा डालय 112 में सही समय पर कॉल करके लोगों को राहत पहुंचाई गयी है । इसके इतिरिक्त निरीक्षक अपराध कोतवाली कर्वी  अजीत कुमार पाण्डेय.  चौकी प्रभारी  सीतापुर जनार्दन प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग  प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों को सराहनीय कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया ।
इस महापर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक  द्वारा मौजूद समस्त पुलिस कर्मियों को स्वयं मिष्ठान वितरण कर उत्साहित किया गया तत्पश्चात पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा आम का पौधा लगाया गया एवं अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान  अनुज पाण्डेय द्वारा एक-एक पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया गया ।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक  चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान  अनुज कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर  हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी लाइन्स/यातायात  शीतला प्रसाद पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक  शिवनारायण, प्रभारी सोशल मीडिया सेल  विजय सिंह, वाचक  पारितोष दीक्षित, पीआरओ0 प्रदीप कुमार पाल  व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।
     इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया एवं जिले के समस्त थाना और चौकियों में वहां के प्रभारियों  द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया एवं सभी को मिष्ठान खिलाया गया ।
उत्तर प्रदेश चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा की रिपोर्ट आंचलिक खबरें
Share This Article
Leave a comment