विशेष संवादाता आंख
पटना – फुलवारी शरीफ में क्षेत्र में जलभराव के कारण बढ़ती समस्याओं से निपटने के लिये अब राजनीतिक दल सक्रिय हुए इस बाबत में पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने मंगलवार को महुआबाग में एक बैठक कि जिसमें वार्ड न0-3 के पार्षद पति सुनील कुमार, साहिल यादव, सुदय शर्मा समेत अन्य लोग मौजुद थे वहीं शशि रंजन ने पटना नगर निगम के कार्यपालक अभियंता से बात करते हुए जल निकासी को लेकर आवश्यक सुझाव देते हुए कहा कि उक्त इलाकों में जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था की जानी चाहिए, कहीं ऐसा न हो कि जल जमाव किसी बड़ी बिमारी का रूप धारण कर ले। शशि रंजन ने वार्ड न0-3 के पार्षद पति सुनील कुमार से कहा कि जल्द से जल्द पंप लगाकर जल निकासी कराये, खराब स्ट्रीट लाईट को ठिक कराये, घर-घर से रोजाना कचरा उठाया जाये। इस मौके पर आईटी सेल के सुशील यादव, इम्तियाज दाउदी, अजली,मो मशीर, डा0 इंम्तियाज, समेत अन्य लोग मौजुद थे।