बिजली कटौती ने लुधियाना वाशियों को मुसीबत में डाल दिया है-आँचलिक ख़बरें-दीपक पांडेय

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 07 01 at 7.00.44 PM

भाजपा लुधियाना 2 जुलाई सुबह 10 बजे से लुधियाना के चीफ इंजनियर के दफ्तर के बहार फ़िरोज़पुर रोड पर धरना पर्दर्शन करेगी —पुष्पेंद्र सिंगल

 

लुधियाना – भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल ने बिजली विभाग द्वारा आज जारी किए आदेशों की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा उद्योगों को दो दिन बिजली बन्द करने के आदेश और एयर कंडीशन न चलाने की सलाह देना इस बात को साबित करता हैं कि कांग्रेस नीत पंजाब सरकार का प्रबंधन पूरी तरह से फेल हो चुका है। जिला भाजपा अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल ने कहा कि करोना महामारी के कारण उद्योग पहले ही बुरे दौर से गुजर रहे थे और अब धीरे धीरे पटरी पर आने को थे लेकिन ऐसे समय में अब सरकार उद्योगों को बंद करने पर तुली हुई है। पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा कि न तो गर्मी पहली बार पड़ी है और न ही खेतों में फसलें लगाने को बिजली की जरूरत पहली बार पड़ी है। हर सरकार इन स्थितियों से निपटने के लिए पहले ही प्रबंध करती रही है। पिछली सरकारें ऐसे दिनों में बिजली की मांग और आपूर्ति का आकलन कर केंद्र पूल से उसे हासिल करने की नीति बनाती रहीं हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा की आम जनता के हालातों की पंजाब के मुख्यमंत्री को बिल्कुल भी चिंता नहीं की पंजाब के लोग बिजली पानी के लिए त्राहि-त्राहि करते रहे है भाजपा अध्यक्ष ने कहा की बिजली न होने के कारण पानी भी नहीं आ रहा और गर्मी में बच्चों का भी बुरा हाल है भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा की फार्म हाउस में बैठे पंजाब के मुख्यमंत्री अपने ऐशोआराम में ऐसे डूबे हैं उन्हें पूरी तरह से अफसरशाही के हाथों छोड़ दिया है। तलवंडी साबो बिजली प्लांट बन्द होना पूरी तरह से सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा है। जिला प्रधान ने कहा कि एक समय बिजली सरप्लस होने का दम भरने वाला पंजाब आज ब्लैक-आउट होने की और अग्रसर है और इसकी पूरी जिम्मेवारी फार्म हॉउस में बैठे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह की है। लुधियाना शहर में बिजली कटौती ने जनता की नाक में दम कर दिया। इस दगाबाज बिजली ने शहर भर के लोगों की रातों की नींद उड़ा दी। सारी रात शहर में बिजली नहीं आती। बिजली ने लोगों का सोना मुहाल कर दिया। बिजली कटौती ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया है। इस को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया की भाजपा लुधियाना 2 जुलाई सुबह 10 बजे से लुधियाना के चीफ इंजनियर के दफ्तर के बहार फ़िरोज़पुर रोड पर धरना पर्दर्शन करेगी।

Share This Article
Leave a Comment