कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता की लेली जान-आँचलिक ख़बरें-नजीर आलम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 1

किशनपुर थाना क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत के वार्ड नं 8 में दिल दहला देनी वाली वारदात हुई है. घटना एक बाप और बेटे के बीच की है मिली जानकारी के अनुसार कुर्बान और उसके पुत्र में कई दिनों से विवाद चल रहा था. कुरबान और उसका पुत्र जयपुर जाने का इरादा बना कर 12 रोज पहले निकलने वाले थे. उसी रात पुत्र और कुर्बान की पत्नी ने कुर्बान की हत्या कर घर मे ही दफना दिया. फिर उसका बेटा उसी रात जयपुर चला गया. कुछ दिन बाद जब कुर्बान की खोजबीन ग्रामीणों ने की तो उनके परिजनों ने कुर्बान के बारे में कुछ नही बताया , ग्रामीणों ने उनके परिजन को उनके अपने ही रूम को खोलने को बोला गया लेकिन वो लोग रूम खोलने के लिए राजी नहीं हुए,
इससे ग्रामीणों को शक हुआ , उसी बीच ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया को फोन कर बुलाया और सारी बात बताई .
मुखिया ने किशनपुर थाना प्रभारी को बुला कर सारी जानकारी दी ,किशनपुर पुलिश ने दल बल के साथ बंद कमरे को खोला . जहाँ बंद कमरे के अंदर मृत लाश को मिटटी के अंदर दफनाया हुआ था,

किशनपुर पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया .और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया , पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है।

 

Share This Article
Leave a Comment