Chitrakoot में वरिष्ठ कोषाधिकारी जानकारी अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान कार्मिकों के पारिश्रमिक का भुगतान प्रेषित किया गया
Chitrakoot: – वरिष्ठ कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी (व्यय) रमेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के पत्र संख्या 560/सी०ई०ओ०-1-145/1-2006 टी०सी० 5, लखनऊ, दिनांक 16-03-2024 के अनुपालन में लोक समा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान कार्मिकों के पारिश्रमिक का भुगतान ऑनलाइन जिला निर्वाचन
कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये खातों में क्रमशः प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 24-04-2024, द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 20-05-2024 एवं वास्तविक मतदान ड्यूटी पर तैनात मतदान कार्मिकों एवं आरक्षित ड्यूटी पर तैनात मतदान कार्मिकों को पारिश्रमिक एवं हल्के नाश्ते की धनराशि दिनांक 20-05-2024 को प्रेषित की गयी है।
सूचित किया जाता है कि यदि किन्हीं कारणों से यदि किसी भी मतदान कार्मिक/आरक्षित मतदान कार्मिक के खाते में धनराशियाँ जमा नहीं हो सकीं तो अपना ड्यूटी कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति जिला निर्वाचन कार्यालय, चित्रकूट में तत्काल उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे मतदान पारिश्रमिक धनराशि का अन्तरण किया जा सके।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Twitter: @Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: डीएम,एसपी Chitrakoot के सानिध्य में 20 मई को पूरे जिले में शांतिपूर्ण हुआ 60% मतदान